पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल सामने आया है. ब्रिटेन के एक अखबार दी टेलीग्राफ ने इसे छापा है. इसमें बताया गया है कि कराची में 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज होगा. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल आईसीसी और इसके सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेजा है. सब जगह से हरी झंडी मिलने के बाद इसे जारी किया जाएगा. लेकिन ब्रिटिश मीडिया ने पहले ही इससे पर्दा उठा दिया. रिपोर्ट के अनुसार भारत ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मैच लाहौर में खेलेगा. वह इकलौती टीम होगी जो सभी मैच एक ही वेन्यू पर खेलेगी. अभी तक बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर सहमति नहीं दी है.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ लाहौर में है. इसके बाद दूसरा मैच 23 फरवरी को न्यूजीलैंड से है. 1 मार्च को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला प्रस्तावित है. 5 और 6 मार्च को सेमीफाइनल खेले जाएंगे और 19 मार्च को खिताबी टक्कर रखी गई है. भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है वह यह मैच लाहौर में ही खेलेगी. हालांकि शेड्यूल के अनुसार अंतिम-4 के मैचेज कराची और रावलपिंडी में रखे गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी कुल 19 दिन चलनी है. इसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश एक साथ ग्रुप ए में है. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ग्रुप बी में है. चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी 2017 में हुई थी तब पाकिस्तान विजेता बना था. उसने भारत को फाइनल में हराया था. टीम इंडिया ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. अभी उसके जाने पर कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं. पिछले साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप हुआ था तब भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे.
ये भी पढ़ें
जेम्स एंडरसन को मैक्कलम-स्टोक्स ने जबरदस्ती दिलाया रिटायरमेंट, आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लिश खिलाड़ी का सनसनीखेज़ खुलासा