डेविड मिलर ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्या के हाथों आउट होने वाले कैच पर कही मन की बात, बोले- मुझे लगा नहीं कि...

साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी ओवर में छह गेंद में 16 रन की दरकार थी. तब मिलर ने हार्दिक की ओर से फेंकी गई गेंद पर सामने की तरफ शॉट लगाया था.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

डेविड मिलर

डेविड मिलर

Story Highlights:

डेविड मिलर टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में हार्दिक पंड्या की गेंद पर बोल्ड हुए थे.

सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच बाउंड्री के पास लपका था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए थे. हार्दिक पंड्या की फुल टॉस को उड़ाने की कोशिश में वे बाउंड्री के पास सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए थे. इस घटना ने मैच को भारत की झोली में डाल दिया था. इससे साउथ अफ्रीका का आईसीसी ट्रॉफी जीत पाने का सपना टूट गया जबकि भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता. डेविड मिलर ने अब एक इंटरव्यू में अपने उस शॉट के बारे बात की और कहा कि वह उस गेंद पर कुछ अलग नहीं कर सकते थे. मिलर ने माना कि उन्हें फुल टॉस मिलने की उम्मीद नहीं थी. इससे वे थोड़े चकित हो गए.

 

मिलर ने क्रिकेट मंथली से बात करते हुए कहा, 'मैं कुछ अलग नहीं कर सकता. बस यह हो सकता था कि गेंद से संपर्क बेहतर तरीके से होता. मुझे इस तरह से फुल टॉस आने की उम्मीद नहीं थी. मेरे दिमाग में हमेशा फुल टॉस रहती है. लेकिन इसने मुझे थोड़ा सा हैरान किया और मेरे से हल्की सी गलती हो गई. लेकिन तब थोड़ी सी हवा चल रही थी जो हमारे खिलाफ थी. इसलिए हां, अंतर काफी कम था. इससे सच में निराशा हुई. मुझे लगा था कि गेंद को पर्याप्त तरीके से मार दिया है. मुझे पता था कि मामला करीबी रहेगा. जैसे ही आप शॉट लगाते हैं तो पता चल जाता है. मुझे लगा कि काम हो गया है लेकिन फिर जो हुआ वह इतिहास था.'

 

मिलर बोले- ऐसे हालात से सीखते हैं

 

साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी ओवर में छह गेंद में 16 रन की दरकार थी. तब मिलर ने हार्दिक की ओर से फेंकी गई गेंद पर सामने की तरफ शॉट लगाया था. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बढ़िया दौड़ लगाते हुए एक शानदार कैच लपककर मिलर को आउट किया. मिलर ने आगे बताया, 'मुझे लगता है कि इस तरह के हालात में यह होता है कि आप कैसे उठ खड़े होते हैं और क्या सीखते हैं. कभीकभार ऐसा होता है कि आप अलग से कुछ नहीं कर सकते. बस यही रहा कि उन्होंने उस दिन बेहतर क्रिकेट खेला या मैं बदकिस्मत रहा और अगली बार वैसे हालात हमारे पक्ष में जाए. मैं सामान्य तरह से सोचता हूं. मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता. उम्मीद है कि मुझे भविष्य में फिर से वैसी पॉजीशन मिलेगी.'

 

ये भी पढ़ें

Breaking: बीसीसीआई ने IPL खेलने वालों पर की धनवर्षा! अब कॉन्ट्रेक्ट रकम के अलावा मिलेगी मैच फीस, जानिए कैसे खिलाड़ी होंगे मालामाल

SL vs NZ: श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड चकरघिन्नी, एक दिन में गंवाए 13 विकेट, पारी से हार की कगार पर कीवी टीम

IND vs BAN: बारिश के कारण क्‍या पूरा धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश के बीच कानपुर टेस्‍ट? जानें अगले तीन दिन कितने ओवर का हो सकता है खेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share