डेविड वॉर्नर ने संन्यास से लिया यू- टर्न, फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, कहा- मैं खेलना जारी रखूंगा

डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि अगर सेलेक्टर्स मौका देते हैं तो वो चैंपियंस ट्ऱॉफी में भी खेलने के लिए तैयार हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच से पहले विराट कोहली संग बात करते डेविड वॉर्नर

मैच से पहले विराट कोहली संग बात करते डेविड वॉर्नर

Story Highlights:

डेविड वॉर्नर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो सकती हैवॉर्नर ने कहा है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्ट होने के लिए तैयार हैं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वॉर्नर ने 24 जून को भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला. वॉर्नर ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही ये ऐलान कर दिया था कि वो रिटायर हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दो हफ्ते पहले अपना आखिरी मैच खेलने वाले वॉर्नर ने अब फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. वॉर्नर ने रिटायरमेंट से यू टर्न ले लिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वो साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन ऐसा तभी होगा अगर सेलेक्टर्स उन्हें टीम में चुनेंगे.

 

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े ओपनर्स में शुमार वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने भविष्य पर अहम अपडेट दी. उन्होंने साफ किया कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी सेलेक्शन के लिए ओपन हैं.

 

 

 

वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेला था. वहीं साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल उनका आखिरी वनडे मैच था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने आखिरी टी20 मुकाबला खेला था. वॉर्नर की वनडे टीम में भी वापसी हो सकती है अगर सेलेक्टर्स उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल करते हैं. 37 साल के खिलाड़ी ने 8786 रन के साथ अपना टेस्ट करियर खत्म किया. इसमें उनके नाम 26 शतक और 37 अर्धशतक हैं. 161 वनडे मुकाबलों में वॉर्नर ने 6932 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम 22 शतक और 33 अर्धशतक है. अगर उनकी वनडे में वापसी होती है तो वो 7000 वनडे रन पूरा कर सकते हैं. वॉर्नर ने टी20 करियर 3277 रन के साथ खत्म किया. छोटे फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक है.

 

बता दें कि साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में फरवरी- मार्च में हो सकता है. लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं फिलहाल इसपर जानकारी नहीं है.

 

क्या वॉर्नर आईपीएल खेलेंगे?


इसमें कोई दो राय नहीं है कि डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 में हिस्सा लेंगे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें रिटेन करेगी या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.  वॉर्नर को आईपीएल 2024 के दौरान प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था और सिर्फ 8 मैचों में ही मौका दिया गया था. आईपीएल के 184 मैचों में वॉर्नर ने 6565 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और 62 अर्धशतक हैं. वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं. लेकिन साल 2021 में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया.
 

ये भी पढ़ें:

ENG vs WI: 6 फीट का गेंदबाज और 23 साल का विकेटकीपर डेब्यू के लिए तैयार, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, एंडरसन का आखिरी मैच

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान, रोहित की जगह भरने को इन दो दिग्गजों में कड़ी टक्कर

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे तीन सुपरस्टार खिलाड़ी, 3 महीने बाद इस सीरीज से करेंगे वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share