T20 क्रिकेट में मची तबाही और बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, बल्लेबाज ने 39 गेंद में ठोका शतक, देखते ही देखते उड़ा दिए 15 छक्के

हंगरी के बल्लेबाज जीशान कुकीखेल ने टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 137 रनों की पारी खेली. यह लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रही.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

क्रिकेट जगत में 5 जून को एक गजब की पारी देखने को मिली. हंगरी के बल्लेबाज जीशान कुकीखेल ने टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 137 रनों की पारी खेली. यह लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रही. जीशान कुकीखेल के शतक के दम पर हंगरी ने 197 रन का लक्ष्य छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रिया ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 196 रन बनाए थे लेकिन जीशान कुकीखेल के आगे उसकी बॉलिंग ने दम तोड़ दिया. जीशान ने अपनी शतकीय पारी में 49 गेंदों का सामना किया और सात चौके व 15 आतिशी छक्के लगाए. 


टूटा लुईस का 5 बरस पुराना रिकॉर्ड

जीशान ने तूफानी बैटिंग करते हुए 39 गेंद में शतक ठोका जो कि पुरुष टी20 क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक रहा. वे 137 रन बनाकर आउट हुए. इसके जरिए उन्होंने वेस्ट इंडीज के एविन लुईस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने भारत के खिलाफ 2017 में लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 125 रन बनाए थे. उनके बाद बाबर आजम (122), बाबर हयात (122) और रिचर्ड लेवी (117 नाबाद) के नाम आते हैं जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी पारियां टी20 क्रिकेट में खेली हैं.


जीशान ने लगाई नैया पार

हंगरी की पारी पूरी तरह से जीशान के भरोसे रही और उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. 197 रन में से 137 तो उन्होंने अकेले बनाए थे. उनके बाद हंगरी की तरफ से दूसरा सर्वोच्च स्कोर 18 रन का रहा. इसके बावजूद हंगरी की टीम एक ओवर बाकी रहते जीत गई. मजेदार बात यह रही कि जीशान के अलावा हंगरी की टीम के दो और बल्लेबाज ही 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बना पाए.


ऑस्ट्रिया के लिए कप्तान की तूफानी बैटिंग

इससे पहले ऑस्ट्रिया ने कप्तान रजमाल शिगीवाल के नाबाद 95 रन के सहारे छह विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया. रजमाल ने अपनी पारी में 47 गेंद का सामना किया और पांच चौके व सात छक्के उड़ाए. उनके अलावा मेहर चीमा ने 28 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 33 और इकबाल हुसैन ने 14 गेंद में 24 रव बनाए. जीशान कुकीखेल ने बॉलिंग में दो ओवर डाले और एक विकेट भी लिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share