वनडे सीरीज में हार के बाद गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरा एमएस धोनी का साथी, कहा- 'वह लोगों के लीडर हैं'

टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. यह 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ पहली वनडे सीरीज़ हार थी. इस हार के बाद नए हेड कोच गौतम गंभीर भी सवाल उठ रहे थे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

Highlights:

गौतम गंभीर को मिला रॉबिन उथप्पा का साथ

रॉबिन उथप्पा ने की गंभीर के लीडरशिप की तारीफ

टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. यह 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे सीरीज़ में पहली हार थी. इस हार के बाद नए हेड कोच गौतम गंभीर भी सवाल उठाए जाने लगे थे. अब इन सवालों के बीच एमएस धोनी के साथ सीएसके का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने गौतम गंभीर की लीडरशिप का समर्थन किया है. रॉबिन उथप्पा ने बताया कि गंभीर टीम के अंदर जीत के कल्चर को बढ़ा सकते हैं.

 

गंभीर को मिला उथप्पा का साथ

 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उथप्पा ने कहा कि गंभीर खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक माहौल बनाएंगे और उनकी बेहतरीन क्षमता को बाहर लाने में मदद करेंगे. उथप्पा ने बताया कि गंभीर अपने खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं और उन्हें मौके का फायदा उठाने में मदद करते हैं. उथप्पा ने कहा,

 

वह बड़े अवसरों की तलाश करेंगे और उन्हें भुनाने का प्रयास करेंगे. एक लीडर के रूप में मैं लोगों को आगे बढ़ने में मदद करने वाले माहौल को बनाने की उनकी क्षमता की गारंटी दे सकता हूं. वह उस तरह के नेता हैं न केवल एक महान कप्तान, बल्कि वह एक बेहतरीन नेता हैं, वह लोगों के लीडर है.

 

उथप्पा ने इस दौरान टीम के अंदर जीत के कल्चर बढ़ावा देने की उनकी काबिलियत के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,

 

वह टीम के अंदर ऐसे कल्चर को बढ़ावा देते हैं जो जीत को प्रोत्साहित करती है. गौतम गंभीर एक ऐसे नेता हैं जो अपने खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं, और हमने इसे होते हुए देखा है.

 

श्रीलंका दौरे के बाद मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का अगला असाइनमेंट 19 सितंबर से शुरू होगा. टीम इंडिया को अब घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके बाद न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला होना है. 

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की इस सीरीज से रहेंगे बाहर! दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, सामने आया यह कारण

गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share