टीम इंडिया के बाद यह 3 देश भी पाकिस्तान जाने से कर सकते हैं इनकार, पूर्व पीसीबी चीफ ने दी बोर्ड को चेतावनी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. पीसीबी के पूर्व चीफ खालिद महमूद ने कहा भारत का पाकिस्तान आने से इनकार करना पीसीबी और आईसीसी को नुकसान पहुंचा सकता है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Story Highlights:

पीसीबी के पूर्व चीफ खालिद महमूद ने दी चेतावनी

खालिद महमूद ने कहा आईसीसी को होगा नुकसान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन टीम इंडिया का पाकिस्तान जाकर इसमें भाग लेना एक बड़ी चिंता का विषय है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को कराची में शुरू होने वाली है और आठ टीमों के टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. हालांकि, दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के कारण भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की संभावना अधिक है. ऐसे में पीसीबी के पूर्व चीफ खालिद महमूद का मानना ​​है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पाकिस्तान आने से इनकार करना पीसीबी और आईसीसी को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही बाकी देश भी भारत के कारण पाकिस्तान नहीं आने का मन बना सकते हैं.

 

पाकिस्तान को चेतावनी

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद का मानना है कि टीम इंडिया के साथ-साथ श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर सकते हैं. पीटीआई के अनुसार एक बातचीत में उन्होंने कहा,

 

इस बात की बहुत कम संभावना है कि वे पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी होंगे. भारत सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और उसका बहुत दबदबा है. अगर वे अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजते हैं तो मुझे लगता है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश भी उनके रास्ते पर चलेंगे. इससे मूल रूप से चैंपियंस ट्रॉफी एक ऐसा उपक्रम बन जाएगा, जहां राजस्व में कमी आएगी, खर्च बढ़ेगा और मुनाफा घटेगा.

 

पाकिस्तान टीम के पूर्व मैनेजर महमूद ने यह भी कहा कि पीसीबी को खेल और राजनीति को आपस में नहीं मिलाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा,

 

इस स्तर पर आप केवल लॉबी कर सकते हैं और अन्य बोर्डों को अपने पक्ष में करने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं. ICC में भारत का बहुत ज़्यादा दबदबा है, इसलिए पाकिस्तान के लिए जैसे को तैसा वाली रणनीति अपनाना कोई फ़ायदेमंद नहीं होगा. बात यह है कि जब BCCI कहता है कि वह अपनी टीम नहीं भेज सकता और अपने मैच पाकिस्तान के बाहर खेलेगा, तो इससे पाकिस्तान के लिए ICC की मेज़बानी करने का उद्देश्य ही खत्म हो जाता है.

 

बता दें कि भारत की ओर से पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने की कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं. भारत ने आखिरी बार जुलाई 2008 में एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. पिछले 16 वर्षों में पाकिस्तान ने भी साल 2012-13 की द्विपक्षीय सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2016 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला

बड़ी खबर: टीम इंडिया को करारा झटका, पाकिस्‍तान के खिलाफ कहर बरपाने वाली स्‍टार स्पिनर Asia Cup 2024 से बाहर, अनकैप्‍ड खिलाड़ी ने किया रिप्‍लेस

ENG vs WI : रूट और ब्रूक की बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को खदेड़ा, तीसरे दिन 207 रनों की बढ़त से कसा शिकंजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share