Gautam Gambhir : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अब गौतम गंभीर अब भारत के नए हेड कोच बन चुके हैं. ऐसे में गौतम गंभीर के साथ कभी टीम इंडिया में खेलने वाले रोहित शर्म ओर विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी अब उनकी निगरानी में खेलते नजर आएंगे. इस तरह गंभीर के कोहली और रोहित के साथ रिश्ते को लेकर उनके बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने बड़ी बात कह डाली.
ADVERTISEMENT
संजय भारद्वाज ने क्या कहा ?
गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
देखिये गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेला है. इतना ही नहीं एक बार गंभीर ने अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड कोहली को दे दिया था. जिससे पता चलता है कि वह दिल के कितने सच्चे इंसान हैं. गंभीर ने मुझे काफी पहले ही बता दिया था कि एक दिन रोहित शर्मा बहुत बड़ा स्टार खिलाड़ी बनेगा.
गौतम गंभीर के बचपन के कोच ने आगे कहा,
गौतम गंभीर अगर किसी फैसले को समझेंगे कि टीम के लिए सही तो वह उस पर अड़े रहेंगे. गंभीर हमेशा जीतने के लिए खेलता है और टीम कॉम्बिनेशन बनाने पर हमेशा उसका फोकस रहता है. वह पक्षपात में भरोसा नहीं करते और सिर्फ क्रिकेट ही सबसे ज्यादा रास आता है.
गौतम गंभीर दो बार बने वर्ल्ड चैंपियन
गौतम गंभीर की बात करें तो वह भारत के लिए साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया और उसके बाद साल 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. गंभीर ने हाल ही में अपनी मेंटोरशिप में केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जिताया था. इसके बाद से ही गंभीर का नाम टीम इंडिया के अगले कोच के लिए रेस में आ गया था. अब गंभीर साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
12 चौके, 7 छक्के, 37 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बरपाया कहर, तूफानी शतक ठोक टीम को दिलाई जीत
ADVERTISEMENT