टीम इंडिया इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिजी है, जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया सुपर 8 में पहुंच गई है. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा चुकी है. द्रविड़ भी अपने इस आखिरी असाइनमेंट को यादगार बनाने के लिए जुटे हुए हैं. दरअसल इस टूर्नामेंट के साथ बतौर हेड कोच उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा. उनका कार्यकाल खत्म होने के साथ ही बीसीसीआई टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर सकती है.
ADVERTISEMENT
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं. वो हेड कोच की रेस में सबसे आगे हैं. गंभीर द्रविड़ को रिप्लेस करेंगे. दैनिक जागरण के अनुसार गंभीर का हेड कोच बनना लगभग तय है और बीसीसीआई जल्द ही उनका नाम टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में ऐलान कर सकता है.
कब हो सकता है गंभीर के नाम का ऐलान?
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने गंभीर की नियुक्ति को लेकर पुष्टि की है और जून के आखिर तक उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है. गंभीर ने आज तक फुल टाइम बेसिस पर किसी भी टीम की कोचिंग नहीं की है, मगर वो तीन साल आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मेंटॉर के रूप में जुड़े रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर बने और कोलकाता को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाया. जिसके बाद से टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए उनकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा था.
गंभीर के मेंटॉर रहते हुए लखनऊ 2022 और 2023 में दो बार प्लेऑफ में पहुंची. गंभीर संदीप पाटिल, मदन लाल, कपिल देव और रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले 5वें वर्ल्ड कप विनर होंगे. बतौर हेड कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट जुलाई में टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा होगा. टीम इंडिया 6 से 14 जुलाई के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT