Team India Selctor : गौतम गंभीर का साथी भारत का राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने का प्रबल दावेदार, इन खिलाड़ियों ने भी दिया इंटरव्यू

Team India Selector :  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब राष्ट्रीय चयनकर्ता के लिए भी तमाम खिलाड़ियों के इंटरव्यू लिए हैं और उनके नाम सामने आ गए हैं.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद जय शाह के साथ गौतम गंभीर

आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद जय शाह के साथ गौतम गंभीर

Story Highlights:

Team India Selector : भारत के राष्ट्रीय चयनकर्ता का पद होगा खाली

Team India Selector : राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के लिए कई खिलाड़ियों का हुआ इंटरव्यू

Team India Selector : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जहां टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए गौतम गंभीर सहित कुछ लोगों के इंटरव्यू ले चुकी है. वहीं गौगम गंभीर के साथ अब मिलकर टीम इंडिया का चयन कौन करेगा. इसके लिए चयनकर्ताओं के भी इंटरव्यू जारी हैं. जिसमें एक दो नहीं बल्कि पांच उम्मीदवारों का नाम सामने आया है. इस रेस में गौतम गंभीर के ही राज्य की दिल्ली टीम से कभी खेलने वाले उनके साथी मिथुन मन्हास का भी नाम सामने आया और वह प्रबल दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं. 

 

जानिए कौन-कौन है शामिल ?


टीम इंडिया का अगला चयनकर्ता बनने के लिए बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी पंजाब के ऑलराउंडर रीतिंदर सिंह सोढ़ी और हरियाणा के विकेटकीपर अजय रात्रा, हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज से मैच रेफरी बने शक्ति सिंह और पंजाब के पूर्व बल्लेबाज अजय मेहरा जबकि जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता कृष्ण मोहन का इंटरव्यू किया है. जबकि इस रेस में मिथुन मन्हास और निखिल चोपड़ा का नाम भी शामिल है. इनमें से किसी एक को भारतीय टीम का राष्ट्रीय चयनकर्ता नियुक्त किया जा सकता है.

 

अंकोला को छोड़ना होगा पद 


अजय रात्रा जहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकदामी में फील्डिंग कोच के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं सोढ़ी और शक्ति सिंह बीसीसीआई के लिए मैच रेफरी का काम कर रहे हैं. जबकि मेहरा वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. माना जा रहा है कि वर्तमान टीम इंडिया के प्रमख चयनकर्ता का रोल अजीत अगरकर निभा रहे हैं. इसके चलते वेस्ट जोन से आने वाले दूसरे चयनकर्ता सलिल अंकोला को अगरकर के लिए अपना पद खाली करना होगा. क्योंकि एक ही जोन के दो लोग शामिल नहीं रह सकते हैं. जिससे बीसीसीआई की परम्परा के अनुसार अंकोला को अपना पड़ छोड़ना होगा.  

 

अंकोला के लिए बीसीसीआई के पास अलग प्लान 


अब अंकोला को बिना किसी गलती के पद छोड़ना होगा तो बीसीसीआई उन्हें जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाने का प्लान कर रही है. जूनिय समिति के अध्यक्ष के रूप में इस समय कोई भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं बल्कि कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर तिलक नायडू अभी अध्यक्ष पद की भूमिका निभा रहे हैं.  अंकोला की बात करें तो उन्होंने ने 1989 से 1997 के बीच एक टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं इसलिए वह इस पद के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं.


वहीं बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा,

 

दिल्ली से पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर निखिल चोपड़ा भी रेस में हैं, जिन्हें डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) का मजबूत समर्थन हासिल है. अन्य उम्मीदवार दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास हैं जिन्हें जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ का भी समर्थन प्राप्त है. लेकिन बहुत प्रभावशाली पूर्व पदाधिकारी चाहते थे कि पंजाब के पूर्व कप्तान कृष्ण मोहन आवेदन करें और उन्होंने उसी के अनुसार आवेदन किया. अब उन्हें यह पद मिलता है या नहीं, यह एक अलग मामला है लेकिन उन्हें आवेदन करने के लिए कहा गया था.

 

 

(इनपुट-भाषा)

ये भी पढ़ें :- 

EURO CUP 2024 : जर्मनी ने हंगरी को हराकर नॉकआउट स्टेज में बनाई जगह, अल्बेनिया से ड्रॉ खेलने वाली क्रोएशिया पर मंडराया बाहर होने का संकट

IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी! राहुल द्रविड़ ने कहा-उसे बाहर रखना मुश्किल फैसला था

IND W vs SA W : स्मृति मांधना ने 136 रन की पारी से रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर ने भी जड़ा सैकड़ा, महिला टीम इंडिया के लिए पहली बार हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share