नई दिल्ली. टीम इंडिया की 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पिता बन गए हैं. पत्नी हेजल कीच ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया. दोनों ने देर रात सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज की जानकारी दी और प्रशंसकों से एक अपील भी की. युवराज और हेजल ने लिखा, 'हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बेटे का आशीर्वाद दिया है. हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. और आपसे उम्मीद करते हैं कि इस दुनिया में नन्हे बेटे का स्वागत करते हुए हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. प्यार, हेजल और युवराज.'
ADVERTISEMENT
2019 में किया था संन्यास का ऐलान
युवराज सिंह का नाम ओमान के अल अमीरात में चल रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रही इंडिया महाराजा की टीम में भी है हालांकि अभी तक हुए तीन मुकाबलों में युवराज मैदान पर नहीं उतरे हैं. टीम को अपना चौथा मैच बुधवार को ही खेलना है. युवराज सिंह ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. 2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज सिंह ने कैंसर का इलाज कराया था और उसके बाद से ही उनका करियर ढलान की ओर बढ़ने लगा था.
2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
वनडे विश्व कप 2011 में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज सिंह ने भारत के लिए अक्टूबर 2000 में कीनिया के खिलाफ वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और आखिरी वनडे जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. उन्होंने 304 वनडे में 36 . 55 की औसत से 8701 रन बनाये जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं . वहीं 40 टेस्ट में 1900 और 58 टी20 में 1177 रन उनके नाम हैं.
ADVERTISEMENT