टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं. सर्च इंजन जायंट गूगल ने अपने 25 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले चीजों की लिस्ट जारी की है. इसमें खेल, सेलिब्रिटी, खिलाड़ी, एथलीट, फिल्म स्टार्स और बाकी कैटेगरी के नाम शामिल हैं. ऐसे में जब क्रिकेटर्स की बात आती है तो विराट कोहली ने इस लिस्ट में टॉप किया है. विराट कोहली सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. सर्च की लिस्ट में लेजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है लेकिन सबसे आगे कोहली हैं. गूगल ने अपनी वीडियो में विराट कोहली और उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की झलक दिखाई है.
ADVERTISEMENT
एथलीट्स में सबसे आगे रोनाल्डो
वहीं अगर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट की बात करें तो इसमें कोहली का नाम टॉप पर नहीं है. रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लेजेंड्री फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम सबसे ऊपर है. 38 साल की उम्र में भी रोलनाल्डो का जलवा बरकरार है. रोनाल्डो साऊदी अरब के क्लब अल नासर के लिए खेलते हैं.
विराट कर चुके हैं रोनाल्डो की तारीफ
रोनाल्डो ने इस लिस्ट में कई बड़े एथलीट्स को पीछे छोड़ा जिसमें लियोनेल मेसी का भी नाम शामिल है. दोनों इस सदी के सबसे महान फुटबॉलर्स हैं जो 15 साल से इस खेल पर राज कर रहे हैं. आपको बता दें कि कोहली रोनाल्डो के बेहद बड़े फैन है. भारतीय क्रिकेटर ये खुलासा कर चुका है कि वो रोनाल्डो को काफी ज्यादा पसंद करता है और उनसे काफी कुछ सीखता भी है.
कोहली ने इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो की तारीफ में कहा था कि कोई भी ट्रॉफी या टाइटल आपसे कुछ नहीं ले सकती क्योंकि आपने जो खेल और खिलाड़ियों के लिए किया है वो कोई और नहीं कर सकता. बता दें कि विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और लंदन में अपनी पत्नी अनुष्का संग छुट्टियां मना रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जानी वाली टी20 सीरीज और वनडे सीरीज का हिस्सा कोहली नहीं हैं. कोहली टेस्ट सीरीज के दौरान अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: