वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब जीता था. इस जीत के बाद हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने वायरल गाने पर एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में वह लंगड़ाते और अपनी पीठ पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे. जिससे पता चल रहा था कि पूर्व खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट शारीरिक तौर पर कितना मुश्किल था. इसपर वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की. जिसके बाद अब हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए माफी मांगी है. उस वायरल वीडियो को अब डिलीट भी कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में क्या था?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीतने के बाद हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली थी. इस वीडियो में वह हुस्न तेरा तौबा-तौबा... गाने पर लंगड़ाते और अपनी पीठ पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो के लिए तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई. वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने इस वीडियो को एक बेहद खराब मिसाल करार दिया. इस पूरे विवाद पर अब हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है. वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि,
बॉडी की तौबा-तौबा हो गई है 15 दिनों के लीजेंड क्रिकेट में...शरीर का हर हिस्सा टूट रहा है. हमारे भाइयों! विक्की कौशल और करन औजला को हमारे तौबा-तौबा गाने के वर्जन से सीधी चुनौती. क्या गाना है.
इस पोस्ट पर मानसी जोशी ने खिलाड़ियों के व्यवहार को भयावह बताया था. उन्होंने लिखा था कि,
आप नहीं जानते कि आपका व्यवहार कितना नुकसान पहुंचा सकता है और आसपास के लोगों से आपको जो सराहना मिल रही है, वह देखना भयावह है. आप सभी स्टार खिलाड़ी रहे हैं और आपसे अधिक जिम्मेदारी की उम्मीद थी. कृपया दिव्यांग लोगों के चलने के तरीके का मखौल न उड़ाएं, यह सही नहीं है.
हरभजन ने मांगी माफी
इस वायरल वीडियो पर विवाद पैदा होने के बाद हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए माफी मांगी. हरभजन के इस पोस्ट को सुरेश रैना ने भी शेयर किया. हरभजन सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा,
मैं इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे ‘तौबा-तौबा’ वाले हाल के वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और यह वीडियो सिर्फ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर पर पड़ने वाले असर को दर्शाने के लिए था.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT