Hardik Pandya, IPL 2024: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल 2024 से पहले बड़ा झटका लगा है. उनकी टीम रिलायंस वन डी वाई पाटिल टी20 कप 2024 से बाहर हो गई है. हार्दिक पंड्या को क्वार्टर फाइनल से बाहर उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की टीम ने किया. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार्दिक की रिलायंस वन और क्रुणाल की डीवाई पाटिल रेड आमने-सामने थी.
ADVERTISEMENT
पहले बल्लेबाजी करते हुए रिलायंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए. हार्दिक बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वो महज 17 रन की बना पाए. 189 रन के टारगेट के जवाब में उतरी क्रुणाल पंड्या की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. रेड टीम के असली हीरो अब्दुल समद और अमन खान रहे.
अमन और समद का कमाल
सलामी बल्लेबाज अमन ने 26 गेंदों पर 40 रन ठोके, जबकि समद ने 31 गेंदों पर नॉटआउट 49 रन ठोककर टीम की जीत की कहानी लिखी. क्रुणाल 21 रन ही बना पाए. समद ने उस वक्त जिम्मेदारी संभाली, जब रेड टीम ने 119 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे और मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था. आखिरी ओवर काफी हाईवोल्टेज हो गया था. पासा कभी भी हार्दिक की टीम की तरफ पलट सकता था, मगर समद ने कोई गलती नहीं की और अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.
फ्लॉप रहे हार्दिक के गेंदबाज
हार्दिक के गेंदबाजों ने अमन और समद के सामने घुटने टेक दिए. हार्दिक ने 4 ओवर में 28 रन दिए, जबकि अभिलाष शेट्टी ने 2.4 ओवर में 27 रन लुटा दिए. पीयूष चावला ने 3 ओवर में 31, आकाश मधवाल ने 4 ओवर में सिर्फ 36 रन ही नहीं लुटाए, बल्कि मुकाबला भी गंवा दिया. इस टूर्नामेंट में हर किसी की नजर हार्दिक पंड्या पर थी, जो आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल ऑक्शन से पहले हार्दिक को मुंबई ने गुजरात से ट्रेड किया था और रोहित शर्मा की जगह कप्तानी सौपी थी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 से पहले शिखर धवन का बवंडर, 8 चौके और 6 छक्कों के दम पर 51 गेंदों पर ठोके 99 रन
IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की बड़े भाई क्रुणाल ने बंद की बोलती, बैटिंग में किया बुरा हाल