टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) बेहतरीन आंकड़ों के लिए जाना जाता है. जहां बल्लेबाज- गेंदबाज मिलकर नया कीर्तिमान खड़ा करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब एक टीम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर जाती है. श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. श्रीलंका की दो क्लब टीमों ने मिलकर ऐसा घटिया रिकॉर्ड अपने नाम किया जो अब तक टी20 क्रिकेट में देखने को नहीं मिला है. दोनों टीमों ने टी20 का सबसे कम स्कोर अपने नाम किया जहां अंत में मैच टाई हो गया. दोनों टीमों के नाम कलुतारा टाउन क्लब (Kalutara Town Club) और गॉल क्रिकेट क्लब (Galle Cricket Club) हैं.
ADVERTISEMENT
6 ओवर का था मुकाबला
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 6 ओवर का था. जहां अंत में नतीजा या रहा कि दोनों ही टीमों का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 30 रन तक पहुंच पाया. 6-6 ओवरों के इस मैच मैच में सिर्फ 2 ओवर ऐसे रहे जिसमें कोई विकेट नहीं गिरा. वहीं टी20 मैच में ये अब तक का सबसे कम एवरेज वाला मैच रहा जो 3.33 का था. मैच में कई अनोखे रिकॉर्ड बने जहां अकेले 15 विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनरों की झोली में गए. जबकि 4 बल्लेबाज रन आउट हुए और पूरे मैच में दो स्टम्पिंग देखने को मिले. इस तरह कुल 12 ओवरों में 18 विकेट गिए और सिर्फ 60 रन बने.
सिरीवर्देना के नाम 5
केटीसी के इनशाका सिरीवर्देना ने सबसे धांसू गेंदबाजी की और 2 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसमें एक ही ओवर में इस गेंदबाज ने अपने नाम कुल 4 विकेट किए. इन विकेटों के साथ टूर्नामेंट में अब ये गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया है. गॉल की तरफ से कौसिथा कोडिथुवाक्कू इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया और 12 रन बनाए. दोनों टीमों के रिजल्ट ने किसी टीम का फायदा नहीं किया और कोई भी टीम यहां टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. मैच के रिजल्ट के बाद पॉइंट्स टेबल में जहां जीसीसी तीसरे नंबर पर हैं वहीं केटीसी का बुरा हाल है.
टूर्नामेंट के नियम की बात करें तो नॉकआउट दौर के बाद ही सुपर ओवर खेले जाएंगे. केटीसी और जीसीसी के बीच का मैच उन 32 मैचों में से एक था, जिन्हें पिछले महीने बारिश के कारण धुल जाने के बाद फिर से रीशेड्यूल किया गया था. बता दें कि इन मैचों का आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि उन अलग खिलाड़ियों का खोज की जा सके जो आगे चलकर लंबा प्रीमियर लीग में हिस्सा लें. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट ने ये फैसला लिया कि अगर मैच धुल जाता है तो उसे फिर से कराया जाएगा और उसकी तारीख बदली जाएगी.
ADVERTISEMENT