25 गेंद पर शतक जड़ने वाले स्कॉटलैंड के बल्लेबाज का फिर धमाका, ठोक डाला टी20 पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर, छक्के- चौकों की बरसात

जॉर्ज मुंसी ने नया इतिहास बना दिया है. इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रिया के खिलाफ टी20 में धमाकेदार पारी खेली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजन क्वालिफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच मुकाबले में स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ने फिर बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि कई रिकॉर्ड बन गए. हम जॉर्ज मुंसी की बात कर रहे हैं जो पहले ही बेहद बड़े नाम हैं और क्रिकेट को अलग तरह से खेलने के लिए जाने जाते हैं. इस बल्लेबाज ने इस मैच में भी धमाका कर दिया. मुंसे ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टी20 इंटरनेशनल का सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बना दिया. ये बल्लेबाज यहीं नहीं रुका बल्कि इसके बाद मुंसी ने अपना शतक भी पूरा किया.

 

 

 

ठोक डाला पावरप्ले का सबसे बड़ा टी20 स्कोर


स्कॉटलैंड की तरफ से क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए जॉर्ज मुंसी और ओली हेयर्स की जोड़ी उतरी. मुंसी एक तरफ जहां तेजी से रन बटोर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ ओली संभलकर खेल रहे थे. इसका नतीजा ये रहा कि, 7वें ओवर में ही टीम ने 96 रन ठोक डाले. हालांकि इस दौरान ओली अपना विकेट गंवा बैठे. वो 23 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इस बीच मुंसी ने पावरप्ले के सबसे बड़ा स्कोर बना दिया जो 68 है. इससे पहले अगर किसी बल्लेबाज ने पावरप्ले में अकेले दम पर इतने रन ठोके थे तो वो स्कॉटलैंड के पॉल स्टर्लिंग थे.

 

 

 

पॉल स्टर्लिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2020 में पावरप्ले में 67 रन ठोके थे. जबकि तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो हैं. मुनरो ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 रन बनाए थे. ओली के आउट होने के बाद क्रीज पर ब्रैंडन मैकमुलेन आए. मुंसी एक तरफ अपने बल्ले से धमाका कर रहे थे जबकि दूसरे बल्लेबाज क्रीज पर संभलकर खेल रहे थे. इस बीच मुंसी ने 50 गेंद पर अपना शतक भी पूरा किया. इस शतक के साथ वो स्कॉटलैंड की तरफ से टी20 में सबसे तेजी से शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. दूसरे नंबर पर भी उन्हीं का नाम है जो उन्होंने साल 2019 में 41 गेंद पर नीदरलैंड्स के खिलाफ पूरा किया था.

 

मुंसी का कहर


मुंसी यहीं नहीं रुके बल्कि शतक के बाद उन्होंने अपनी पारी में 32 रन और जोड़े और इस तरह इस बल्लेबाज ने 61 गेंद पर 132 रन ठोके. अपनी पारी में मुंसी ने 15 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं 216.39 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. मुंसी की पारी की बदौलत स्कॉटलैंड ने 20 ओवरों में 232 रन ठोक डाले. बता दें कि, मुंसी इससे पहले साल 2019 में ग्लोसेस्टरशर सेकेंड 11 के लिए खेलते हुए 25 गेंद पर शतक लगा चुके हैं. उन्होंने बाथ सीसी के खिलाफ ये कारनामा किया था. इस बल्लेबाज ने शतक के अलावा एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी कारनामा किया था. ऑस्ट्रिया की तरफ से गेंदबाजों को खूब रन पड़े. सहेल जादरान को 4 ओवरों में कुल 59 रन पड़े. जबकि सबसे अच्छी गेंदबाजी अबदुल्लाह अकबरजान ने किया. इस गेंदबाज ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

3 दिन, 3 महाद्वीप, 3 मैच, 6 टीमें और 15000 किलोमीटर की दूरी मगर एक समस्या, इस वजह से थम गया क्रिकेट

IND vs WI: रोहित शर्मा की टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज में लगी चपत, इस वजह से हुआ नुकसान, पाकिस्तान निकला आगे

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share