'अगर वो तुम्हें गाली दें तो तुम भी पलटकर दो', अभिषेक शर्मा ने बताया राहुल द्रविड़ का वो रूप जो अब तक किसी ने नहीं देखा

अभिषेक शर्मा ने कहा कि द्रविड़ चाहते थे कि हम बांग्लादेशी खिलाड़ियों को उन्हीं की भाषा में समझाएं. अभिषेक को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

स्टेडियम में एंट्री करते राहुल द्रविड़, शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते अभिषेक शर्मा

स्टेडियम में एंट्री करते राहुल द्रविड़, शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने द्रविड़ को लेकर बड़ा खुलासा किया हैअभिषेक शर्मा ने कहा कि द्रविड़ ने हमें बांग्लादेशी खिलाड़ियों को गाली देने के लिए कहा था

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर अहम खुलासा किया है. ये मामला साल 2018-19 अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान का है. उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही राहुल द्रविड़ को काफी ज्यादा शांत माना जाता है. लेकिन उस दौरान द्रविड़ ने हमारी पूरी टीम से कहा था कि किसी भी समय पीछे मत हटना और पूरी जान लगा देना. जो जैसा कहे उसे वैसा जवाब देना.

 

अभिषेक शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप के वर्ल्ड कप में हार गई थी. ऐसे में उन्होंने पूरी टीम से पीछे हटने को मना किया था. उन्होंने वर्ल्ड कप के क्वार्टर में साफ कहा था कि अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी तुम्हें गाली दें तो तुम भी पलट कर उन्हें गाली देना. साल 2018 में द्रविड़ की कोचिंग और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडार 19 वर्ल्ड कप फाइनल का खिताब जीता था.

 

द्रविड़ ने कहा था तुम भी गाली दो

 

मनजोत कालरा के साथ पॉडकास्ट में खास बातचीत के दौरान अभिषेक शर्मा ने राहुल द्रविड़ को लेकर ये किस्सा शेयर किया और कहा कि हम अंडर 19 एशिया कप में बांग्लादेश से हार गए थे. इसके बाद हमारी उनसे टक्कर वर्ल्ड कप में होने वाली थी. इस दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर वो तुम्हें गाली दें तो तुम भी पलटकर देना. अभिषेक ने बताया कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि द्रविड़ इस तरह कहेंगे. उनकी ये बात सुन हम काफी ज्यादा जोश में आ गए थे.

 

बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में शुभमन गिल के 86 रन की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 265 रन ठोके. अभिषेक ने 49 गेंद पर 50 रन बनाए. कमलेश नागरकोटी ने तीन विकेट लिए, अभिषेक ने दो विकेट लिए और इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम 134 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान और फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा खिताब जीत लिया.

 

गुड़गांव में बरसाए कई छक्के


बता दें कि अभिषेक शर्मा को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ इस बल्लेबाज ने कमाल दिखाया था और शतक ठोका था. इसके बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिला. अभिषेक का एक वीडियो तेजी से उस वक्त वायरल हुआ था जब गुड़गांव में एक कॉर्पोरेट मैच में वो लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे. अभिषेक ने इस मैच में 25 गेंद पर शतक ठोका था.

 

अभिषेक ने क्रीज पर रहते हुए कुल 14 छक्के ठोके थे. इस तरह उन्होंने 26 गेंद पर 103 रन ठोके. मैच के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि, मेरे पास अपना किटबैग भी नहीं था. ऐसे में जब विरोधी टीम के बल्लेबाज मेरी टीम के गेंदबाजों पर हमला बोल रहे थे तब मेरी किट बैग आ रही थी. उन्होंने पहली पारी में हमे 260 रन का लक्ष्य दिया. इसके बाद मैंने अपने दोस्त से कहा कि लोग हमें देखने आए हैं. हम हारे या जीते लेकिन हम इनका मनोरंजन करेंगे और तभी मैंने बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए.
 

ये भी पढ़ें:

क्या सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलेंगे सूर्यकुमार यादव? गौतम गंभीर- अजीत अगरकर ने दिए बड़े संकेत, चैंपियंस ट्रॉफी से कट सकता है पत्ता

हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं? श्रीलंका रवाना होने से पहले ही पूर्व कप्तान ने किया कुछ ऐसा, VIDEO वायरल

MLC: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के अर्धशतक पर भारी पड़े संजय प्रसाद के 79 रन, टेबल टॉपर्स वाशिंगटन को सैन फ्रांसिस्को ने 6 विकेट से दी मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share