'मुझे मारने के लिए जहर दे दिया गया था...' , पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में अक्सर एक से बढ़कर एक धमाकेदार खुलासे होते रहते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में अक्सर एक से बढ़कर एक धमाकेदार खुलासे होते रहते हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर (Imran Nazir) ने एक चौंकाने वाले राज से पर्दा उठाया. नजीर ने बताया कि उन्हें जान से मारने के लिए जहर दे दिया गया था. जिससे वह आठ से दस साल तक झुझते रहे और उनका क्रिकेट करियर भी समाप्त हो गया. नजीर ने कहा कि उन्हें मर्करी नामक जहर दिया गया था. जिसे धीमा जहर भी कहते हैं.

 

मुझे मारने के लिए जहर दे दिया गया था


नादिर अली के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान नजीर ने अपने जीवन से जुड़ा बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मुझे मारने के लिए जहर दे दिया गया था. हाल ही में जब मेरे इलाज के बाद एमआरआई स्कैन समेत तमाम प्रकार की जांच हुई तब जाकर पता चला था कि मुझे मर्करी दिया गया था. जिसे धीमा जहर भी कहा जाता है. इस जहर की वजह से मेरे जॉइंट्स को काफी नुकसान हुआ और करीब 8 से 10 सालों तक इसका इलाज चला."

 

पता नहीं किसने दिया था जहर 


नजीर ने आगे कहा, "अपने बुरे समय में मैं अलाल्ह से यही दुआ मांगता रहा कि ऐसा मत कर देना कि मैं बिस्तर पर ही पड़ा रहूं. उन्होंने मेरी दुआ कबूल की और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मुझे काफी लोगों पर शक हुआ था लेकिन मैंने कब क्या खाया इसका बिलकुल भी अंदाजा नहीं है. क्योंकि ये जहर तुरंत काम नहीं करता है. हालांकि जिसने भी मेरे साथ ऐसा काम किया है मैंने उसके लिए बुरा कभी नहीं सोचा क्योंकि मारने वाले से बहतर बचाने वाला होता है."

 

पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर के करियर की बात करें तो पाकितान के लिए वह 8 टेस्ट, 79 वनडे और 25 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम क्रमशः 427 रन, 1895 रन और 500 रन दर्ज हैं. नजीर ने पाकिस्तान के लिए डेब्यू वनडे मैच साल 1999 में खेला. जबकि अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 फॉर्मेट में साल 2012 में खेला था. इसके बाद से 41 साल के हो चुके नजीर काफी लंबे समय बाद सबके सामने नजर आए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बांग्लादेश को 37 साल और 409 वनडे में पहली बार मिली स्पेशल जीत, आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास

शुभमन गिल होंगे गुजरात टाइटंस के भावी कप्तान! IPL 2023 से पहले टीम डायरेक्टर का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share