8 महीने बाद इंडिया ए के मैच होंगे शुरू, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेले जाएंगे मुकाबले

लंबे समय से बंद पड़े भारत ए टीम के मुकाबले एक बार फिर से शुरू होने जा रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लंबे समय से बंद पड़े भारत ए टीम के मुकाबले एक बार फिर से शुरू होने जा रहे हैं. आने वाले दिनों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमें भारत आएंगी और यहां पर लिस्ट ए व चार दिन के मुकाबले खेलेंगी. भारत ए टीम आठ महीने बाद कोई मैच खेलने जा रही है. इसके तहत पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ‘ए’ टीम के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ‘ए’ टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी.

 

'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ‘ए’ के मुकाबले वीवीएस लक्ष्मण और उनके एनसीए सहयोगी स्टाफ समूह साईराज बहुतुले और सितांशु कोटक की देखरेख में खेले जाएंगे. भारत ‘ए’ की टीम ने इससे पहले पिछले साल नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्लूमफॉन्टेन में तीन अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लिया था. यह सीरीज भारतीय सीनियर टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले हुई थी. राहुल द्रविड़ के जूनियर टीम का कोच बनने के बाद से भारत ने अपनी ए टीम पर काफी ध्यान दिया है. इसके तहत काफी मुकाबले खेले गए और सीनियर टीम से पहले खिलाड़ियों को यहां आजमाया गया.

 

न्यूजीलैंड से होगा डे-नाइट मैच

न्यूजीलैंड की ‘ए’ टीम इस महीने के आखिर में भारत पहुंच जाएगी. टीम तीन चार-दिवसीय मैचों की सीरीज में भाग लेगी. यह सभी लिस्ट ‘ए’ मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे. इस दौरे पर गुलाबी गेंद (डे-नाइट टेस्ट) से भी एक  मैच खेला जा सकता है लेकिन इसके लिए बीसीसीआई से मंजूरी मिलना बाकी है. न्यूजीलैंड ‘ए’ टीम ने 2017-18 दौरे पर भी विजयवाड़ा में गुलाबी गेंद से एक मैच खेला था. इस दौरे का आयोजन दलीप ट्रॉफी के साथ होगा जिसे आठ से 25 सितंबर तक खेला जाएगा.

 

साल के आखिर में आएगा ऑस्ट्रेलिया

बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भी ‘ए’ टीम के भारत दौरे के लिए बात कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ साल के अंत में दौरे के लिए बातचीत कर रहा है.  इस दौरे के नवंबर में होने की संभावना है.  यह दौरा रणजी ट्रॉफी की शुरुआत से पहले और बांग्लादेश में होने वाले भारत के अगले टेस्ट कार्यक्रम से पहले होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share