भारतीय दिग्‍गज ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल, एबी डिविलियर्स और एलिस्‍टर कुक को मिली जगह

भारत की पूर्व स्पिनर नीतू डेविड आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एबी डिविलियर्स (बीच )

Story Highlights:

नीतू डेविड आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

नीतू आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (53 रन पर आठ विकेट) करने वाली भारत की पूर्व स्पिनर नीतू डेविड को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. वो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेर कुक को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली. 

भारतीय महिला टीम की चयन समिति की मौजूदा अध्यक्ष नीतू पूर्व कप्तान डाइना इडुल्जी के एक साल बाद आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुईं. बाएं हाथ की स्पिनर नीतू ने भारत के लिए 100 से अधिक मैच (10 टेस्ट और 97 वनडे) खेले.  47 साल की नीतू  के नाम वनडे में 141 विकेट हैं और वो भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज हैं. वो वनडे में 100 विकेट के आंकड़े को छूने वाली देश की पहली महिला गेंदबाज भी रहीं.  वर्ल्‍ड कप 2005 की सबसे सफल गेंदबाज नीतू ने भारत को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

आईसीसी की तरफ से जारी रिलीज में नीतू ने कहा-

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होना बेहद सम्मान की बात है,  जिसे मैं नेशनल टीम की ओर से खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी मान्यता मानती हूं. ये इस महान खेल के लिए जीवन भर के समर्पण के बाद आता है और ये मेरे लिए इस मुकाम तक पहुंचने की एक बहुत ही खास यात्रा है.

नीतू ने आगे कहा- 

अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों के साथ हॉल ऑफ फेमर माना जाना शानदार है और मैं इस विशिष्ट क्लब का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. 

नीतू का करियर

नीतू ने 1995 में 17 साल की उम्र में नेल्सन में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्होंने 1995 में ही जमशेदपुर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दो रन की करीबी हार के दौरान 53 रन देकर आठ विकेट चटकाए, जो आज भी महिला टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. नीतू ने 10 टेस्ट में 41 विकेट चटकाए, जबकि 97 वनडे में 16.34 की औसत से 141 विकेट हासिल किए. उन्‍होंने साल 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, मगर इसके दो साल बाद अपना फैसला बदलते हुए एशिया कप और इंग्लैंड दौरे पर खेलीं. 

कुक और डिविलियर्स का करियर

इंग्‍लैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाज कुक की बात करें तो उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए 250 से अधिक मैच खेले. उन्‍होंने 2018 में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक टेस्ट रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. डिविलियर्स ने 14 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट में 20 हजार से अधिक रन बनाए. आईसीसी हॉल ऑफ फेम जनवरी 2009 में शुरू किया गया था, जो आईसीसी के शताब्दी समारोह का हिस्सा था.

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्‍तान के ड्रेसिंग रूम में भारत को लेकर बात करने पर लगा बैन! विराट कोहली वाली पोस्‍ट पर फखर जमां को नोटिस मिलने के बाद कप्‍तान का सनसनीखेज खुलासा

साउथ अफ्रीका के इस स्‍टार को 23 करोड़ रुपये देगी सनराइजर्स हैदराबाद! आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले टॉप 3 रिटेंशन को लेकर बड़ा खुलासा

IPL 2025 में क्या अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे एमएस धोनी? जानें CSK के साथ कब होगी मीटिंग, फ्रेंचाइज ने दी अब तक की सबसे अहम जानकारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share