Indian Team Upcoming Schedule: भारत अगले 5 साल में घर में खेलेगा 88 मैच, इनमें से 39 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से होगी टक्कर

Indian Team Upcoming Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले पांच साल यानी सितंबर 2023 से 2028 के दौरान घर में कुल 88 मैच खेलेगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Indian Team Upcoming Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले पांच साल यानी सितंबर 2023 से 2028 के दौरान घर में कुल 88 मैच खेलेगी. इसके तहत 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने इनके लिए टीवी और डिजिटल राइट्स के टेंडर जारी किए हैं. सितंबर के पहले सप्ताह में मीडिया राइट्स का फैसला होगा. बीसीसीआई (BCCI Media Rights) ने इस बार टीवी और डिजिटल के लिए अलग-अलग राइ़ट्स बेचने का फैसला किया है. ऐसा उसने आईपीएल मीडिया राइट्स के मिली मोटी रकम के चलते किया है. आईपीएल के मीडिया राइट्स से उसे 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई जिसमें डिजिटल अधिकार वायकॉम 18 ने और टीवी अधिकार स्टार टीवी ने खरीदे थे.

 

भारतीय क्रिकेट टीम नए चक्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 घरेलू मैच (पांच टेस्ट, छह वनडे और 10 टी20) और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच (10 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20) हैं. बीसीसीआई को इन दो टीमों के खिलाफ सीरीज के जरिए मीडिया राइट्स में मोटी रकम मिलने का इंतजार है.  भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तीनों दुनिया के तीन अव्वल टीमों में से हैं. इनके बीच होने वाली सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. पाकिस्तान के साथ भारत की द्विपक्षीय सीरीज होती नहीं है. यही वजह है कि अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को पांच-पांच मैचों का कर दिया गया है. अब से दोनों देशों के बीच जो भी सीरीज होगी उसमें पांच टेस्ट होंगे.

 

भारत के 14 मैच कम होंगे

 

पिछले पांच सालों को देखा जाए तो भारत में कुल 102 इंटरनेशनल मैच हुए थे. यानी अगले पांच साल में 14 मैच कम होंगे. साथ ही 2018 से 2023 के बीच भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट, पांच टी20 और 11 वनडे मुकाबले खेले गए थे. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच इस दौरान चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले गए थे. पिछली बार बीसीसीआई को मीडिया राइट्स बेचने पर  6138 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके तहत स्टार इंडिया ने हरेक मैच के मीडिया और डिजिटल राइट्स के लिए 60 करोड़ रुपये चुकाए थे.

 

बीसीसीआई उम्मीद कर रहा है कि इस बार हरेक मैच के मीडिया राइट्स की कीमत पिछली बार से ज्यादा रहेगी. माना जा रहा है कि टीवी की तुलना में डिजिटल राइट्स महंगे जा सकते हैं. नीलामी की प्रक्रिया आईपीएल की तरह ही ई नीलामी के जरिये पूरी होगी. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: 'टूटी कलाई' से बॉलिंग करना पड़ा भारी, यह स्टार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत के खिलाफ ODI सीरीज से होगा बाहर!
Riyan Parag: टीम इंडिया का अगला युवराज! मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान, आंकड़े कर देंगे हैरान
World Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच होगा रीशेड्यूल? सुरक्षा बंदोबस्त पर उठे सवाल! बंगाल क्रिकेट से आया यह जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share