भारतीय अंपायर भ्रष्टाचार के दो आरोपों में फंसा, 2022 के इंटरनेशनल मैचों का है मामला, आईसीसी ने 14 दिन में मांगा जवाब

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय अंपायर जतिन कश्यप (Jatin Kashyap)पर भ्रष्टाचार रोधी नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है.

Profile

Rahul Rawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय अंपायर जतिन कश्यप (Jatin Kashyap)पर भ्रष्टाचार रोधी नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है. आईसीसी ने 2022 के इंटरनेशनल मैचों की जांच के बाद यह कदम उठाया है. हालांकि उसने नहीं बताया कि मामला क्या है और कौनसे मुकाबलों से वह जुड़े हुए थे. जतिन कश्यप ने अभी तक इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग नहीं की है और वे बीसीसीआई का पैनल का हिस्सा भी नहीं है. वे पंजाब में जिला स्तरीय मैचों में अंपायरिंग करते हैं. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कश्यप सटोरियों और संदिग्ध लोगों के बीच की कड़ी हो सकते हैं. इंटरनेशनल मैचों के दौरान एसीयू उनको ट्रेक कर रही हो.

 

कश्यप पर आईसीसी की संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में भ्रष्टाचार-रोधी इकाई (एसीयू) की जांच में सहयोग करने के लिए बिना उचित कारण के विफल रहने या इनकार करने का आरोप लगाया गया है. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इसमें जांच के हिस्से के तौर पर एसीयू की ओर से मांगी गई किसी भी जानकारी और/या दस्तावेजीकरण को सही और पूरी तरह से प्रदान करने में विफल (चाहे अनुच्छेद 4.3 या अन्यथा के अनुसार औपचारिक मांग के हिस्से के रूप में) रहना शामिल है. संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में एसीयू की जांच में बाधा डालने या उसमें देरी करने से संबंधित है. इसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छुपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है और/या जो संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण के साक्ष्य की खोज का सबूत हो सकता है.’

 

आईसीसी ने पिछले साल मांगी थी जानकारी

 

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) से अंपायर के बारे में जानकारी मांगी थी. हालांकि पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना ने कहा कि कश्यप के खिलाफ आईसीसी के आरोपों का राज्य में खेल से कोई लेना-देना नहीं है. खन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘आरोपों का पंजाब क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. बयान से स्पष्ट होता है कि उस पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच के बाद आरोप लगाया गया है.’

 

आईसीसी ने कश्यप को इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया है. आईसीसी ने कहा, ‘संहिता के नियम 4.6.6 के अनुसार कश्यप के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 19 मई से 14 दिन का समय है. आईसीसी इस समय इन आरोपों के संबंध में कोई और टिप्पणी नहीं करेगा.’
 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share