IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. लेकिन इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नौसिखिए बल्लेबाज ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि हर जगह अब उसकी चर्चा होने लगी है. आईपीएल 2024 नीलामी के दौरान इस खिलाड़ी की खूब चर्चा हुई थी. क्योंकि युवा बल्लेबाज समीर रिजवी इस दौरान सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे और उनपर एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दांव लगाया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर को नीलामी में 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऐसे में अब इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक उड़ा दिया है. समीर ने सीके नायडू ट्रॉफी में सिर्फ 165 गेंद पर 200 रन ठोक डाले. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 25 चौके और 6 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
कानपुर में समीर का कमाल
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इश दौरान समीर ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. समीर ने पहले शतक पूरा किया और इसके बाद उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया. समीर अभी भी आउट नहीं हुए हैं और 220 रन से ज्यादा बना क्रीज पर मौजूद हैं. समीर की धुंआधार पारी का ये नतीजा है कि टीम का स्कोर 5 विकेट पर 540 रन से ज्यादा हो चुका है. समीर ने 123. 46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. समीर के अलावा उनकी टीम के ऋतुराज शर्मा ने भी शतक ठोका. 222 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए.
बता दें कि दुबई में हुई खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी 2024 में समीर को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग थी. लेकिन अंत में चेन्नई की टीम ने इस खिलाड़ी को 8.40 करोड़ रुपए में खरीद लिया. समीर की इस पारी से प्रभावित होकर चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी के लिए अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर उनके लिए पोस्ट डाली है.
यूपी लीग से आए थे चर्चा में
समीर हाल ही में यूपी लीग में अपनी बल्लेबाजी से चर्चा में आए थे. इस बल्लेबाज ने लीग में खेले गए 10 मैचों में कुल 455 रन ठोके थे. जिसमें कुल 2 शतक शामिल थे. वहीं इस दौरान इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में 35 छक्के लगाए थे. समीर ने अंडर 14, 16 और 19 भी खेला है.
चेन्नई में चुने जाने के बाद कही थी बड़ी बात
समीर रिजवी से स्पोर्ट्स तक ने बातचीत में अपने आईपीएल चयन को लेकर कहा था कि काफी अच्छा लग रहा है कि मैं अब आईपीएल खेलूंगा. मुझे उम्मीद थी कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स में खेलूंगा लेकिन इतनी बड़ी बोली लगेगी इसके बारे में मैंने नहीं सोचा था. समीर ने आगे बताया था कि, नीलामी से पहले मैं काफी नवर्स था क्योंकि मुझसे पहले जो खिलाड़ी अनसोल्ड रहे उसे देख मैं काफी ज्यादा डर गया था. लेकिन एक बार जब नीलामी शुरू हुई तो मैंने टीवी देखना बंद कर दिया. बाद में मुझे अपनी कीमत के बारे में पता चला तो मुझे काफी ज्यादा खुशी हुई. समीर ने आगे बताया था कि वो सचिन को बचपन से फॉलो करते आ रहे हैं और धोनी के साथ आईपीएल में ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए पूरी तरह बेताब हैं.
ये भी पढ़ें: