भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले सुर्खियों में हैं. उनके गुजरात टाइंटस से मुंबई इंडियंस से जाने की खबरें चल रही हैं. अभी तक दोनों ही आईपीएल फ्रेंचाइज की ओर से कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में 26 नवंबर तक इंतजार करना होगा क्योंकि यह आईपीएल की ट्रे़डिंग विंडो की आखिरी तारीख है. हालांकि इस बात की संभावना लग रही है कि हार्दिक अपनी पुरानी टीम की ओर से आईपीएल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. अगर ऐसा होता है तब शुभमन गिल गुजरात के कप्तान हो सकते हैं. ऐसी अटकलें हैं कि हार्दिक अगले सीजन में मुंबई की कप्तानी भी कर सकते हैं. आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है.
ADVERTISEMENT
हार्दिक के मुंबई में जाने की खबरें पिछले आईपीएल सीजन के बाद से ही आने लग गई थी. लेकिन इन्हें केवल अटकलें ही कहा गया था. हार्दिक 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात में शामिल हो गए थे. उन्हें तब मुंबई ने रिलीज कर दिया था. इससे पहले सात सीजन में वह मुंबई का हिस्सा रहे थे. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता था. इसके बाद दूसरे सीजन में भी टीम फाइनल तक पहुंची थी और आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स से जाकर हारी थी. यहीं पर कमाल की कप्तानी करने के बाद ही वे भारतीय टीम के कप्तान के दावेदार बने थे.
सवाल यह भी उठता है कि अगर हार्दिक मुंबई में गए तो क्या वे कप्तानी करेंगे या रोहित के नेतृत्व में खेलेंगे. हालांकि वे पहले रोहित की कमान में ही खेले थे. लेकिन अब रोहित 34 साल के हो चुके हैं और मुंबई भी चाहेगा कि वे नए नेतृत्व में आगे बढ़े.
रोहित गए तो मुंबई से कौन होगा रिलीज?
ट्रेडिंग के दौरान दो टीमों के बीच खिलाड़ियों की अदलाबदली होती है. ऐसे में साफ नहीं है कि अगर यह डील होती है तो मुंबई से कौनसा खिलाड़ी गुजरात के साथ जाएगा. इस बात की संभावना कम है कि ऑल कैश डील हो. हार्दिक के मुंबई में जाना आसान नहीं होगा. हालांकि खबर है कि बीसीसीआई ने हार्दिक के गुजरात से मुंबई जाने को मंजूरी दे रखी है. अब बस यह देखा जाना है कि दोनों टीमों में किस तरह का समझौता होता है.
हार्दिक अभी चोटिल चल रहे हैं. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि वे आईपीएल से ही वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें