Rohan Kunnummal Delhi Capitals Trial: केरल के उभरते हुए बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ट्रायल दिया है. घरेलू क्रिकेट में लगातार बल्ले से कमाल कर रहे इस बल्लेबाज ने अभी तक आईपीएल नहीं खेला है. लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन रोहन कुन्नुमल का रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि अगले सीजन में वह नज़र आ सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में बुरी तरह नाकाम रही थी. उसके भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था और टीम अंक तालिका में निचले पायदान की टीमों में शुमार थी. रोहन दिल्ली की तरफ से ट्रायल का बुलावा आने पर खुश हैं.
ADVERTISEMENT
सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले रोहन ने हाल ही में देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy 2023) में भी अपने जलवे बिखेरे थे. उन्होंने साउथ जोन की ओर से खेलते हुए 62.20 की औसत से 311 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने में तीसरे नंबर पर रहे. उनसे आगे रियान पराग (354) और मयंक अग्रवाल (341) ही रहे थे. रोहन ने फाइनल में धमाकेदार शतक बनाया था जिससे साउथ जोन नौवीं बार खिताब जीतने में कामयाब रहा था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने उन्हें अपने कैंप में बुलाया और उनका ट्रायल लिया. इस बारे में उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स का ट्रेनिंग कैंप शानदार रहा है. मुझे सौरव गांगुली सर और प्रवीण आमरे सर के साथ बात करने का मौका मिला. उन्होंने काफी मदद की और नेट्स में मेरी तकनीक में सुधार के लिए टिप्स किए जिससे मुझे मदद मिली. उम्मीद है कि मेरे करियर में इसका अच्छा असर पड़ेगा.'
घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं रोहन कुन्नुमल
25 साल के रोहन ने पिछले सीजन में भी घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया था. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैच में 103.50 की औसत से 414 रन बनाए थे. इसमें दो शतक शामिल रहे थे और उनकी स्ट्राइक रेट 131.84 की रही थी. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आठ मैच में 134 की स्ट्राइक रेट से 201 रन उनके नाम रहे थे. अब देवधर ट्रॉफी के जरिए उन्होंने 2023 सीजन की भी उन्होंने जोरदार शुरुआत की. उन्होंने कहा, ‘यह सत्र की वास्तव में अच्छी शुरुआत थी. मैं टीम की सफलता में योगदान देकर खुश हूं, खासकर जिस तरह से साउथ जोने ने सभी छह मैच जीतकर टूर्नामेंट जीता. फाइनल मेरे लिए एक बड़ा अवसर था. मैं हालांकि हर मैच में मुझे उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं.’
रोहन पिछले कुछ समय में मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और अभिमन्यु ईश्वरन जैसी रन मशीनों से बात की और सीखा कि वे किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं. पुजारा के साथ रोहन इंडिया ए टीम में रहे हैं. रोहन को भारतीय क्रिकेट टीम में आने का दावेदार माना जाता है. अभी तक केरल से केवल संजू सैमसन ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो टीम इंडिया में शामिल हो सके हैं. अभी दोनों केरल के लिए साथ खेलते हैं.
IPL 2023 में कैसा रहा था दिल्ली कैपिटल्स का हाल
दिल्ली कैपिटल्स को देखा जाए तो आईपीएल 2023 में इस टीम ने 14 में से केवल पांच ही मुकाबले जीते और वह 10 टीमों में नौवें नंबर पर रही. यश धुल, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ, अमान खान, अभिषेक पोरेल जैसे युवा नाम ऋषभ पंत की गैरमौजदूगी में छाप छोड़ने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में बिना कोच आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, सामने आई अपडेट
Shakib Al Hasan : बांग्लादेश के तीसरी बार कप्तान बने शाकिब अल हसन, एशिया कप और वर्ल्ड कप पर होंगी निगाहें