'कुलदीप यादव...', इस नाम से आज कोई भी अनजान नहीं है. पूरा देश, दुनिया इस नाम से वाकिफ हैं. चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप के नाम कुल 280 इंटरनेशनल विकेट हैं. आज वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. आज हर जगह उनकी चर्चा कर रहा है, मगर उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्होंने खुद की जिंदगी को खत्म करने का मन बना लिया था. उन्हें सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. दरअसल उस समय वो इतने निराश हो गए थे कि सुसाइड के बारे में सोचने लगे थे.
ADVERTISEMENT
14 दिसंबर 1994 में यूपी में जन्में कुलदीप को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का सबसे बड़ा हाथ रहा. उनके पिता चाहते थे कि वो क्रिकेटर बने और वो ही कुलदीप को कोच के पास लेकर गए थे. वो वसीम अकरम और जहीर खान से काफी प्रेरित थे. वो तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, मगर कोच को उनमें अलग प्रतिभा दिखी और कोच ने उन्हें रिस्ट स्पिनर गेंदबाज बनाया. उसके बाद से कुलदीप शेन वॉर्न की गेंदबाजी के वीडियो देखने लगे.
टीम में सेलेक्ट ना होने से निराश थे कुलदीप
पिता की दिखाई राह पर कुलदीप चल तो पड़े, मगर मौका ना मिल पाने से वो काफी निराश भी हो गए थे. उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा खराब दौर भी आया था, जब उन्हें क्रिकेट छोड़ने और सुसाइड का ख्याल आने लगा था. दरअसल यूपी की अंडर 15 टीम में सेलेक्ट ना होने से कुलदीप काफी निराश थे और उस वजह से उनके मन में ऐसे ख्याल आने लगे थे, मगर इसके बाद उन्होंने हिम्मत दिखाई और मेहनत जारी रखा. जिसका नतीजा आज पूरी दुनिया देख रही है.
कुलदीप का इंटरनेशनल करियर
साल 2012 में मुंबई इंडियंस से कुलदीप जुड़े और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 में उनसे करार किया. आईपीएल 2022 में ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा. कुलदीप ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट, 103 वनडे और 35 टी20 मैच खेले.
फॉर्मेट | मैच | विकेट |
टेस्ट | 12 | 53 |
वनडे | 103 | 168 |
टी20 | 35 | 59 |
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT