माइकल वॉन ने विराट कोहली और भारतीय फैंस को चिढ़ाया, जो रूट के आंकड़े दिखाकर छेड़ा

माइकल वॉन ने जो रूट और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े पोस्ट किए. इसके जरिए बताया कि भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर किस तरह इस फॉर्मेट में पीछे रह गया है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

माइकल वॉन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रहे हैं.

माइकल वॉन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रहे हैं.

Story Highlights:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जो रूट-विराट कोहली के टेस्ट आंकड़ों की तुलना की.

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली से काफी आगे निकल चुके हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन रिटायरमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस को छोड़ने वाली हरकतें करते रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने ऐसा काम किया है और इस बार विराट कोहली व भारतीय फैंस को छेड़ा. वॉन ने जो रूट और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े पोस्ट किए. इसके जरिए बताया कि भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर किस तरह इस फॉर्मेट में पीछे रह गया है. रूट ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया. यह उनके करियर का 33वां शतक रहा. कोहली के नाम टेस्ट में 29 शतक ही हैं.

 

माइकल वॉन ने कोहली और रूट के टेस्ट में तुलना करते हुए सभी आंकड़ों की फोटो पोस्ट की. इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'गुड मॉर्निंग इंडिया.' वॉन ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें दोनों बल्लेबाजों के टेस्ट पारियों, रन, सर्वोच्च स्कोर, औसत, स्ट्राइक रेट, शतक, अर्धशतक और छक्कों की संख्या लिखी हुई है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोहली केवल सर्वोच्च स्कोर के मामले में ही रूट से आगे हैं. उनका सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन का है जबकि रूट का 254 का है. नाबाद रहने की वजह से कोहली आगे हैं. बाकी सब पैमानों पर इंग्लिश बल्लेबाज काफी आगे है.

 

 

रूट ने तीन साल में बदला खेल

 

रूट ने हालांकि कोहली की तुलना में ज्यादा टेस्ट खेले हैं. भारत के पूर्व कप्तान ने अभी तक 113 टेस्ट खेले हैं तो इंग्लिश बल्लेबाज 144 टेस्ट खेल चुका है. रूट ने पिछले तीन साल में जबरदस्त खेल दिखाते हुए कोहली को पछाड़ दिया. जनवरी 2021 में उनके नाम के आगे 17 टेस्ट शतक थे जो अब 33 हो गए. कोहली के तब 27 टेस्ट शतक थे और अभी 29 ही हो पाए हैं. यानी रूट ने पिछले तीन साल में अपने टेस्ट करियर के पहले नौ साल जितने शतक जड़ दिए. वे अभी सर्वाधिक शतक लगाने में 10वें पायदान पर हैं. एक शतक और लगाते ही वे संयुक्त रूप से छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें

जो रूट बने टेस्ट में बेस्ट! 3 साल में ठोक दिए 16 शतक, बड़े-बड़े धुरंधरों को पछाड़ा, कोहली रह गए कोसों दूर

ENG vs SL: डेढ़ महीने पहले डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का कोहराम, आठवें नंबर पर उतरकर ठोका शतक, 44 साल में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

दिल में छेद के खुलासे के बाद भारतीय वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को दिया गया ब्रेक, जानें सर्जरी के बाद कितने हुए फिट?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share