Moeen Ali England: मोईन अली ने भारत में टेस्ट सीरीज के लिए आने से किया मना, बोले- काश समय को पलट पाता

Moeen Ali Test Retirement: इंग्लैंड के मोईन अली (Moeen Ali) ने साल 2024 में टेस्ट सीरीज के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

Moeen Ali Test Retirement: इंग्लैंड के मोईन अली (Moeen Ali) ने साल 2024 में टेस्ट सीरीज के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि वह टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं और अब वापसी नहीं हो सकती. मोईन अली ने एशेज 2023 (Ashes 2023) के लिए जून में टेस्ट में वापसी की थी. एशेज सीरीज पूरी होने के बाद उन्होंने कह दिया था कि यह उनकी आखिरी सीरीज रहेगी. अगर अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स उनसे पूछेंगे तो वह मना कर दें. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगले साल जनवरी और मार्च में खेली जाएगी

 

मोईन ने ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ से कहा, ‘मैं भारत नहीं जाऊंगा. टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है और इस तरह से उसे अलविदा कहने का सही समय है. काश समय को पलट पाता. मेरे टेस्ट करियर में कई उतार चढ़ाव आए. उसे बदला नहीं जा सकता. इंग्लैंड टीम में वापसी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करता तो हमेशा खेद रहता. मैंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था.’ मोईन ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट में 3094 रन बनाए और 204 विकेट लिए हैं.

36 साल के मोईन अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह पीएसएल और द हंड्रेड भी खेलते हैं. उन्होंने कहा, सफेद गेंद क्रिकेट सही है. मुझे लीग्स पसंद हैं लेकिन सर्वश्रेष्ठ आक्रमण के सामने खेलने से बेहतर कुछ नहीं. यह चुनौती है.

 

एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद इंग्लैंड टीम ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ मोईन को मैदान से विदा किया था. ब्रॉड ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया. इस बारे में मोईन ने कहा, यह दिखाता है कि वह कैसा इंसान है. मैं ऐसा नहीं करना चाहता था और उसने कहा कि मुझे करना पड़ेगा. शुरू से वह मेरे पास अच्छा रहा है. उसने जिस तरह से करियर का अंत किया वह देखकर अच्छा लगा.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG Test: नासिर हुसैन ने भारत दौरे के लिए की इस उम्रदराज खिलाड़ी की पैरवी, कहा- उसे खत्म मान लेना बेवकूफी 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share