Mohammed Shami, Lok Sabha elections 2024: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) राजनीति के मैदान पर डेब्यू कर सकते हैं. बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में बंगाल से राजनीति के मैदान पर उतार सकती है. यूपी के अमरोहा के रहने वाले शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. देशभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे को मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व चुनाव के प्रस्ताव को लेकर शमी से संपर्क कर चुका है. हालांकि चुनाव लड़ने या ना लड़ने का आखिरी फैसला शमी की लेंगे. फिलहाल वो चोट के चलते वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. बीते दिनों ही उनकी सर्जरी हुई थी और वो अब रिकवरी की राह पर हैं.
बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से लड़ सकते हैं चुनाव
बीजेपी के शीर्ष सूत्र के अनुसार भारतीय तेज गेंदबाज को लोकसभा चुनाव में बंगाल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया और इस मामले पर शमी से बातचीत काफी सकारात्मक रही. पार्टी शमी को बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से मैदान पर उतार सकती है. इस सीट पर अल्पसंख्यक वोट काफी है और इसी वजह से पार्टी शमी को इस सीट पर उतारना चाहती है.
वर्ल्ड कप में लगी चोट
33 साल के शमी को वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान चोट लगी थी. इसके बावजूद वो खेले. वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. टखने की चोट की वजह से वो आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं. पिछले महीने ही उनके टखने की सर्जरी हुई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में तो उन्होंने 57 रन पर सात विकेट लेकर जीत की कहानी लिखी थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन बार 5 विकेट लेने का कमाल किया था.
ये भी पढ़ें: