NZ vs PAK: नीशाम के फाइफर और सीफर्ट के नॉटआउट 97 रन के दम पर न्‍यूजीलैंड की पाकिस्‍तान पर धमाकेदार जीत, 4-1 से सीरीज भी की अपने नाम

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को पांचवें टी20 मैच में 8 विकेट से धूल चटाकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

फिन एलन और टिम सीफर्ट

Highlights:

न्‍यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता 5वां टी20 मैच

टिम सीफर्ट ने नॉटआउट 97 रन ठोके.

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को पांचवें टी20  मैच में 8 विकेट से धूल चटाकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को 129 रन का टार्गेट दिया था, जिसे कीवी टीम ने 8  विकेट के नुकसान पर 60 गेंद पहले हासिल कर लिया. न्‍यूजीलैंड की धमाकेदार जीत के असली हीरो ओपनर टिम सीफर्ट और जेम्‍स नीशाम रहे. सीफर्ट ने 38 गेंदों में नॉटआउट 97 रन ठोके. जबकि नीशाम ने फाइफर लिया.

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. सीरीज में सम्‍मान बचाने के इरादे से बैटिंग के लिए उतरी सलमान आगा की टीम ने एक बार फिर कीवी अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 128 रन ही बना पाई.

'सिर्फ बड़े शॉट खेलता है, बैटिंग नहीं आती', आशुतोष शर्मा को लेकर रेलवे के कोच का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- सेलेक्टर्स उसके खिलाफ थे

आगा की फिफ्टी

एक समय 52 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, जिसके बाद आगा ने फिफ्टी ठोककर किसी तरह टीम के स्‍कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. आगा ने पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा 51 रन बनाए. उनके अलावा शादाब खान ने 28 रन बनाए. ओपनर मोहम्‍मद हारिस ने 11 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कोई भी बल्‍लेबाज दोहरे आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया.जेम्‍स नीशाम ने 4 ओवर में 22 रन पर पांच विकेट लिए.  टी20 क्रिकेट में उन्‍होंने पहली फाइफर लिया. उनके अलावा जैकब डफी ने दो  विकेट लिए. वहीं बेन सीयर्स और ईश सोढ़ी को एक एक सफलता मिली.  

सीफर्ट ने लगाए 10 छक्‍के 

129 रन के जवाब में उतरी कीवी टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. टिम सीफर्ट और फिन एलन के बीच 93 रन की पार्टनरशिप हुई. एलन के रूप में न्‍यूजीलैंड को 93 रन के स्‍कोर पर पहला झटका लगा. वह 12 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद मार्क चैपमैन क्रीज पर आए, मगर वह सीफर्ट का साथ नहीं दे पाए और तीन पर आउट हो गए. 103 रन पर दो विकेट गिरने के लिए एक छोर पर डैरेल मिचेल तो दूसरे छोर पर सीफर्ट ने खड़े होकर टीम को जीत दिला दी. सीफर्ट ने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 10 छक्‍के लगाए. 

संजू सैमसन समेत कई सीनियर प्‍लेयर्स के कारण क्‍या कप्‍तानी करने में हुई परेशानी? RR vs KKR मैच से पहले रियान पराग ने तोड़ी चुप्‍पी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share