क्रिकेट जगत में 6 जून की तारीख की काफी स्पेशल जगह है. इस दिन धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा ने नाबाद 501 रन ठोके थे. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने 6 जून 1994 को वार्विकशर की तरफ से खेलते हुए यह पारी खेली. इस पारी में ब्रायन लारा ने 427 गेंदों का सामना किया और 61 चौके व 10 छक्के लगाए. उन्होंने 117.33 की स्ट्राइक रेट से 501 रन की पारी खेली. लारा को विरोधी टीम डरहम की तरफ से दो बार जीवनदान भी मिले. इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया.
ADVERTISEMENT
ब्रायन लारा को सबसे 12 रन पर जीवनदान मिला. इस गेंद पर वे बोल्ड हो गए थे लेकिन गेंद नोबॉल रही. फिर 18 रन के स्कोर पर विकेट कीपर क्रिस स्कॉट ने उनका कैच टपका दिया. कैच छोड़ने के बाद स्कॉट ने कहा था, अरे, वह शायद शतक लगा देगा. लेकिन डरहम के कीपर को यह अंदाज नहीं रहा होगा कि ब्रायन लारा 501 रन ठोक देंगे. और यह पारी फर्स्ट क्लास की सबसे बड़ी पारी बन जाएगी. इस घटना को 28 साल हो चुके हैं और अभी तक कोई इसके आसपास तक भी नहीं आ पाया है.
ब्रायन लारा ने इस पारी के दम पर पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 499 रन बना रखे थे. बाद में यह रिकॉर्ड लारा ने अपना लिया. दिलचस्प बात है कि टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर भी लारा ने ही बना रखा है. उन्होंने अप्रैल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे.
मैच में क्या हुआ
डरहम की टीम ने पहले बैटिंग की और आठ विकेट पर 556 रन बनाकर पारी घोषित की. उसकी तरफ से जॉन मॉरिस ने 204 रन की पारी खेली. उनके अलावा फिल बेन ब्रिज (67), डेविड ग्रेवनी (65), एंडरसन कमिंस (62) और स्टीवर्ट हटन (61) ने अर्धशतक लगाए. इसके जवाब में वार्विकशर ने पहला विकेट आठ रन पर गंवा दिया था मगर फिर लारा ने पूरा खेल बदल दिया.
उन्होंने एक छोर थामे रखा. दूसरी तरफ से रॉजर त्वोसे (51), ट्रेवर पेनी (44) ने अच्छा सहयोग किया. फिर कीथ पाइपर के साथ मिलकर लारा ने 322 रन जोड़े. पाइपर ने नाबाद 116 रन की पारी खेली. चार विकेट पर 810 रन बनाने के बाद मैच ड्रॉ हो गया.
ADVERTISEMENT