Pakistan Cricketers Annual Contract: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अपने खिलाड़ियों को नया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट देने जा रहा है. इसके तहत सैलरी में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे टॉप कैटेगरी के खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट में सबसे ऊपर रखा जाएगा और इन्हें 15,900 अमेरिकी डॉलर (4.5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये) प्रति महीने मिलेंगे. पिछले साल के कॉन्ट्रेक्ट की तुलना में यह चार गुना वृद्धि है. अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रेक्ट पर मुहर नहीं लगी है लेकिन अगले सप्ताह तक यह काम भी हो जाने की उम्मीद है. विदेशी टी20 लीग्स में खेलने को लेकर खिलाड़ियों व बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है.
ADVERTISEMENT
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर, रिजवान और अफरीदी को ए कैटेगरी में रखा जाएगा. बी कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ियों को 10,600 रुपये प्रति महीना, कैटेगरी सी व डी में शामिल होने वालों को 2650-5300 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे. पाकिस्तान बोर्ड ने पिछली बार टेस्ट और वनडे-टी20 खिलाड़ियों के हिसाब से कॉन्ट्रेक्ट दिए थे. लेकिन अब पुराने फॉर्मूले पर लौटते हुए चार अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं. अभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की गिनती सबसे कम सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में होती है. वे आईपीएल में नहीं खेलते हैं. साथ ही दूसरी टी20 लीग्स में भी उनका खेलना बोर्ड के भरोसे होता है.
टी20 लीग्स में खेलने को लेकर अभी खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच चर्चा चल रही है. बताया जाता है कि कैटेगरी ए और बी के खिलाड़ियों को पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा एक और लीग में खेलने की अनुमति दे सकता है. कैटेगरी सी और डी वालों को ज्यादा लीग्स में खेलने की अनुमति दी जाएगी. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक कॉन्ट्रेक्ट व विदेशी टी20 लीग्स में खेलने को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा.
बाबर आजम-विराट कोहली की सैलरी में कितना अंतर
2022 के कॉन्ट्रेक्ट को देखा जाए तो भारत के पूर्व कप्तान को बाबर आजम से 12 गुना ज्यादा सैलरी मिलती है. वे बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट की ए प्लस कैटेगरी में हैं जहां उन्हें सात करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इससे उलट बाबर को पिछले कॉन्ट्रेक्ट के तहत भारतीय करेंसी के हिसाब से 43.50 लाख रुपये सालाना पीसीबी से मिलते हैं. अगर नए कॉन्ट्रेक्ट से तुलना की जाए तो भी बाबर पीछे ही रहेंगे. इसके तहत उन्हें 1.58 करोड़ रुपये सालाना पीसीबी से मिलेंगे. कोहली-बाबर की सैलरी की तुलना में केवल बोर्ड के कॉन्ट्रेक्ट को गिना गया है.
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, टीम को कप्तानी करते हुए जिताए थे 22 में से 15 मैच
Alex Hales Retirement : एक ओवर में ठोके 55 रन, ड्रग्स के चलते झेला बैन, फिर भी बना इंग्लैंड का वर्ल्ड चैंपियन, अब किया संन्यास का ऐलान
IND vs WI : बल्ला लेकर अंदर गए चहल फिर आए बाहर, खड़े होकर देखते रहे मुकेश, अंपायर ने लिया फैसला, जानें क्या है ये ड्रामा?