पाकिस्तान ने भारत का बहिष्कार करने का बनाया नया प्लान, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI के फैसले पर है सबकुछ निर्भर, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने अपना स्टैंड रख दिया है. पाकिस्तान ने साफ कर दिया है कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाती पाकिस्तान क्रिकेट टीम

विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाती पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Story Highlights:

पाकिस्तान साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की प्लानिंग कर रहा हैपाकिस्तान हर हाल में पाकिस्तान में ही चैंपियंस ट्रॉफी करवाना चाहता है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एडिशन का आयोजन करने के लिए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार 19 फरवरी से कराची में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से जो भी संकेत मिल रहे हैं उससे ये साफ हो चुका है कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा. दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के कारण ऐसा है. ऐसे में टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच खेलेगी.

 

इस बीच जियो न्यूज उर्दू में एक रिपोर्ट छपी है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर भारत साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी साल 2026 के टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा. ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के जरिए संयुक्त रूप से किया जाएगा. ऐसे में 2026 में पाकिस्तान भारत के दौरे पर नहीं जाएगा.

 

पाकिस्तान करेगा साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार

 

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी नहीं छोड़ना चाहता है. अगले हफ्ते श्रीलंका में आईसीसी की मीटिंग होनी है ऐसे में इस दौरान फैसला आ सकता है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी कोलंबो में होने वाली आईसीसी मीटिंग का हिस्सा बन सकते हैं. ये मीटिंग 19 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी.

 

सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में ही रखना चाहता है. लेकिन पाकिस्तान को यहां ये भी डर लग रहा है कि भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं आएगा. ऐसे में पाकिस्तान ने भविष्य के टूर्नामेंट के लिए अभी से प्लान तैयार कर लिया है और वो साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप है जिसमें पीसीबी अपनी टीम नहीं भेजेगी.

 

बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2008 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था. ऐसे में पिछले 16 सालों में पाकिस्तान की टीम साल 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज के दौरान ही भारत आई थी औ फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान को भारत आना पड़ा था. पिछले साल वाले एशिया कप के दौरान भी भारत को पाकिस्तान जाना था लेकिन उस दौरान भी भारत के सभी मैच श्रीलंका में ही हुए थे. 
 

ये भी पढ़ें:

इरफान पठान ने खोला युवराज सिंह के फोन कॉल का राज, टीम में शामिल करने से पहले दिग्गज ने रखी थी हैरान करने वाली मांग

पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू पर पहला शतक ठोकने वाले बिली इबादुल्ला का निधन, 249 रन की साझेदारी कर बनाया था रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के चंद दिनों बाद गरजा नाइट राइडर्स का बल्लेबाज, RCB के पूर्व गेंदबाज का बनाया मजाक, ठोका धुआंधार शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share