चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एडिशन का आयोजन करने के लिए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार 19 फरवरी से कराची में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से जो भी संकेत मिल रहे हैं उससे ये साफ हो चुका है कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा. दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के कारण ऐसा है. ऐसे में टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच खेलेगी.
ADVERTISEMENT
इस बीच जियो न्यूज उर्दू में एक रिपोर्ट छपी है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर भारत साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी साल 2026 के टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा. ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के जरिए संयुक्त रूप से किया जाएगा. ऐसे में 2026 में पाकिस्तान भारत के दौरे पर नहीं जाएगा.
पाकिस्तान करेगा साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी नहीं छोड़ना चाहता है. अगले हफ्ते श्रीलंका में आईसीसी की मीटिंग होनी है ऐसे में इस दौरान फैसला आ सकता है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी कोलंबो में होने वाली आईसीसी मीटिंग का हिस्सा बन सकते हैं. ये मीटिंग 19 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी.
सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में ही रखना चाहता है. लेकिन पाकिस्तान को यहां ये भी डर लग रहा है कि भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं आएगा. ऐसे में पाकिस्तान ने भविष्य के टूर्नामेंट के लिए अभी से प्लान तैयार कर लिया है और वो साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप है जिसमें पीसीबी अपनी टीम नहीं भेजेगी.
बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2008 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था. ऐसे में पिछले 16 सालों में पाकिस्तान की टीम साल 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज के दौरान ही भारत आई थी औ फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान को भारत आना पड़ा था. पिछले साल वाले एशिया कप के दौरान भी भारत को पाकिस्तान जाना था लेकिन उस दौरान भी भारत के सभी मैच श्रीलंका में ही हुए थे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT