Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ की मुंबई रणजी टीम से छुट्टी, इस वजह से सेलेक्टर्स ने लिया बड़ा फैसला, सूर्यकुमार यादव भी बाहर

पृथ्वी शॉ इस सीजन मुंबई के लिए छह पारियो में 139 रन बना सके हैं. ईरानी कप मुकाबले में दूसरी पारी में 76 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. बाकी मैचों में वे रनों के लिए जूझते दिखे.

Profile

Shakti Shekhawat

अपडेट:

SportsTak-Hindi

Highlights:

मुंबई को रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में त्रिपुरा से खेलना है.

मुंबई को इस रणजी सीजन में एक जीत और एक हार मिली है.

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया है. वे त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दो राउंड के मैचों में शॉ खेले थे लेकिन उनका बल्ला चला नहीं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेलेक्टर्स ने टीम की महाराष्ट्र के खिलाफ जीत के बाद मीटिंग की और इसमें अगले राउंड के मैच के लिए स्क्वॉड पर चर्चा हुई. इस दौरान पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और तनुष कोटियन को अलगह-अलग वजहों से शामिल नहीं करने का फैसला हुआ. सूर्या निजी कारणों के चलते टीम से बाहर गए हैं तो कोटियन को इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. पृथ्वी को फॉर्म और फिटनेस पर काम करने के लिए ब्रेक दिया गया है. 

पृथ्वी इस सीजन मुंबई के लिए छह पारियो में 139 रन बना सके हैं. ईरानी कप मुकाबले में दूसरी पारी में 76 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. बाकी मैचों में वे रनों के लिए जूझते दिखे. दी हिंदू को मुंबई क्रिकेट के सेक्रेटरी अभय हाडप ने कहा, 'उसे ब्रेक दिया गया है. सेलेक्टर्स और कोच ने उसके साथ बात की है और फिटनेस के साथ ही उन चीजों के बारे में बताया जिस पर उसे काम करना है.' पृथ्वी ने इस साल की शुरुआत में घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की थी. तब से ही फिटनेस उनके साथ इश्यू रहा है.

मुंबई टीम में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

 

मुंबई टीम में अगले राउंड के मैच के लिए अखिल हरवाडकर और बाएं हाथ के स्पिनर कर्ष कोठारी को जगह दी गई है. अखिल ने आखिरी बार नवंबर 2018 में मुंबई के लिए मैच खेला था. इसके बाद वे छत्तीसगढ़ के लिए खेलने चले गए थे. आयुष म्हात्रे के साथ दूसरे ओपनर के लिए अब मुंबई के पास अखिल और अंगकृष रघुवंशी के विकल्प रहेंगे. कोठारी ने भी 2018 में आखिरी बार मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था. मुंबई को इस रणजी सीजन में एक जीत और एक हार मिली है.

मुंबई रणजी स्क्वॉड


अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत आढ़तकराव (विकेटकीपर), कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, जुनेद खान और रोयस्टन डियास.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share