Punjab Kings Retention: पंजाब किंग्स इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को कर सकता है रिटेन, अर्शदीप सिंह होंगे रिलीज!

पंजाब किंग्स टीम 2008 से आईपीएल खेल रही है और अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है. इस फ्रेंचाइज ने अभी तक एक बार फाइनल खेला है. आईपीएल 2025 में पंजाब नई शुरुआत करेगी. रिंकी पोंटिंग को मुख्य कोच बनाया गया है.

Profile

Shakti Shekhawat

अपडेट:

Punjab Kings PBKS Team IPL 2024

पंजाब किंग्स टीम. (@BCCI)

Highlights:

पंजाब किंग्स केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

शशांक सिंह को रिटेन किया जाना तय लग रहा है.

पंजाब किंग्स टीम 2008 से आईपीएल खेल रही है और अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है. इस फ्रेंचाइज ने अभी तक एक बार फाइनल खेला है. आईपीएल 2025 में पंजाब नई शुरुआत करेगी. रिंकी पोंटिंग को मुख्य कोच बनाया गया है और नया कप्तान भी देखने को मिलेगा. इससे पहले आईपीएल 2025 रिटेंशन में पंजाब किंग्स दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. वह अर्शदीप सिंह, सैम करन, कगिसो रबाडा, लियम लिविंगस्टन और जॉनी बेयरस्टो जैसे सभी इंटरनेशनल सितारों के रिलीज कर सकती है. ऐसी संभावना है कि टीम मेगा ऑक्शन में मोटे पर्स के साथ जाना चाहती है जिससे कि अगले तीन साल के लिए अच्छे खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा जा सके.

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 से पहले केवल अनकैप्ड खिलाड़ियों पर ही बाजी लगा सकती है. इसके तहत शशांक सिंह को रिटेन किया जाना तय माना जा रहा है. इनके अलावा दूसरे रिटेनर के तौर पर प्रभसिमरन सिंह या आशुतोष शर्मा में से किसी एक पर दांव खेला जा सकता है. शशांक और आशुतोष दोनों ने पिछले सीजन में इस टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. दोनों ने फिनिशर की भूमिका में खेलते हुए धमाल मचाया था. प्रभसिमरन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और तूफानी बैटिंग करते हैं.

शशांक, आशुतोष और प्रभसिमरन का कैसा रहा IPL 2024 में प्रदर्शन

 

पंजाब अगर दो अनकैप्ड प्लेयर्स को ही रिटेन करती है तो वह 112 करोड़ रुपये के बजट के साथ उतरेगी. आईपीएल रिटेंशन नियमों के तहत, अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किए जाने पर चार करोड़ रुपये मिलेंगे. अभी तक शशांक, आशुतोष और प्रभसिमरन में से कोई भारतीय सीनियर टीम के लिए नहीं खेला है. शशांक ने पिछले सीजन में 14 मैच में 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे. दो अर्धशतक उन्होंने लगाए थे और वे पंजाब की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. आशुतोष ने 11 मैच में 23.85 की औसत और 167.25 की स्ट्राइक से 189 रन बनाए थे. उनके नाम एक फिफ्टी रही थी. प्रभसिमरन ने 14 मैच में 156.80 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए थे. दो अर्धशतक उनके नाम थे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share