भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले एक नियम को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि यह नियम खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं करता है. आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच (RTM) नियम को वापस लाने की बात चल रही है. कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइज को दो RTM दिए जा सकते हैं. इसी को लेकर अश्विन ने चिंता जाहिर की है. इससे पहले 2018 मेगा ऑक्शन में RTM का नियम था. अभी तक 2025 मेगा ऑक्शन के नियम स्पष्ट नहीं है.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि RTM किस तरह से खिलाड़ियों के लिए अन्यायपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर कोई टीम किसी खिलाड़ी को रिलीज करती है और उसे RTM से वापस लेती है तो खिलाड़ी की बोली पिछले सीजन की फीस से शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा,
RTM से ज्यादा कोई नियम खिलाड़ियों के लिए अन्यायभरा नहीं है. क्योंकि अभी तक RTM कैसा रहा है? उदाहरण के लिए कोई खिलाड़ी है. मान लीजिए वह सनराइजर्स का हिस्सा है. उसकी वर्तमान वेल्यू 5-6 करोड़ रुपये है. वह ऑक्शन में गया. अब सनराइजर्स उसे लेना चाहता है. इसलिए सनराइजर्स दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर उसके लिए बोली लगाता है. फिर मान लीजिए कि केकेआर और मुंबई इंडियंस उसके लिए बोली लगाते हैं. बोली छह करोड़ रुपये तक जाती है और मुंबई इस रकम में उसे ले लेती है. फिर सनराइजर्स RTM के जरिए उसे अपने साथ रख लेता है. समस्या यह है कि सनराइजर्स खुश है. लेकिन केकेआर और एमआई नाखुश है. केवल सनराइजर्स ही खुश है.
केकेआर और मुंबई उस खिलाड़ी के लिए लड़ रहे थे. इनमें से एक ने खिलाड़ी ले लिया लेकिन सनराइजर्स कहता है कि इसे वे ही रखेंगे. बहुत गलत. क्योंकि इस समय सनराइडर्स को 6.20 करोड़ से बोली शुरू करनी चाहिए थी. बाकी टीमों को 6.40 करोड़ रुपये से. RTM के साथ समस्या यह है कि इससे खिलाड़ी को सही कीमत मिलती है. इसलिए अगर आप तीन RTM देंगे तो खिलाड़ी खाली हाथ रह जाएंगे. उन्हें ऑक्शन में पहले ही कम कीमत मिल रही है.
2018 मेगा ऑक्शन में थे RTM कार्ड
2018 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी के समय तीन-तीन RTM कार्ड दिए गए थे. इनके जरिए टीमों ने पहले अपने साथ रहे खिलाड़ियों को बरकरार रखा था. लेकिन 2022 मेगा ऑक्शन में जब लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नई टीमें आईं तो यह नियम हटा दिया गया. अभी कहा जा रहा है कि RTM नियम फिर से आ सकता है.
ये भी पढ़ें
Paris Olympic: गोल्ड जीतने की खुशी में कोच को आया कार्डियक अरेस्ट, भारतीय मूल के डॉक्टर ने बचाई जान, चेलों ने 5 स्वर्ण पदक जीत रच दिया इतिहास
Paris Olympic 2024 में भारत का अभियान 6 मेडल के साथ समाप्त, जानिए किस खिलाड़ी ने कौनसे इवेंट में जीता पदक
ADVERTISEMENT