Under-19, IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली सीनियर टीम इंडिया जहां नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम भारत दौरे पर आएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर अगले माह तीन वनडे और दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों की अंडर-19 टीम इंडिया का ऐलान किया और साथ ही सीरीज का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है. जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को अंडर-19 वनडे टीम इंडिया और टेस्ट टीम इंडिया दोनों में जगह मिली है.
ADVERTISEMENT
कौन बना अंडर-19 टीम इंडिया का कप्तान ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 21 सितंबर से होगा. जबकि इसके बाद अंत में दो चार दिवसीय मैच भी खेल जाएंगे. जिससे इस दौरे का आखिरी मैच सात अक्टूबर को शुरू होगा. इस सीरीज के लिए अंडर-19 टीम इंडिया की कप्तानी मोहम्मद अमान को सौंपी गई, जो कि उत्तर प्रदेश से क्रिकेट खेलते हैं. जबकि टेस्ट टीम का कप्तान सोहम पटवर्धन को बनाया गया और वह मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
अंडर-19 वनडे टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान.
चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.
भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 का पूरा शेड्यूल :-
तारीख | वेन्यू | |
21 सितंबर 2024 | 9:30 AM | पहला वनडे (पुदुचेरी) |
23 सितंबर 2024 | 9:30 AM | दूसरा वनडे (पुदुचेरी) |
26 सितंबर 2024 | 9:30 AM | तीसरा वनडे (पुदुचेरी) |
30 सितंबर- 3 अक्टूबर 2024 | 9:30 AM | पहला चार दिवसीय मैच (चेन्नई) |
07-10 अक्टूबर 2024 | 9:30 AM | दूसरा चार दिवसीय मैच (चेन्नई) |
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल के साथी का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, छक्के से पूरा किया शतक, Video हुआ वायरल