आईपीएल में लगातार पांच छक्के जड़कर नाम बनाने वाले राहुल तेवतिया को युवराज सिंह और एमएस धोनी की याद आई. राहुल तेवतिया ने युवराज सिंह और एमएस धोनी को अपने क्रिकेट करियर का आदर्श खिलाड़ी बताया और कहा कि एक लेफ्ट हैंडर होने के नाते मैं बचपन से ही युवराज सिंह को कॉपी करता रहता था.
ADVERTISEMENT
राहुल तेवतिया ने क्या कहा ?
राहुल तेवतिया ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा,
मैं एक लेफ्ट हैंडर खिलाड़ी हूं तो मैं बचपन से ही युवराज सिंह के खेलने के स्टाइल को कॉपी करता था. उनका स्टाइल मुझे काफी पसंद आता थाअ. मैंने घरेलू क्रिकेट में फिनशर के तौरपर जब खेलना शुरू किया तो आईपीएल मे मौका मिला. मैंने धोनी भाई की बल्लेबाजी देखी ओर उनसे सीखा कि वो कैसे टारगेट को कैलकुलेट करते हैं. उन दोनों को देखकर मुझे बल्लेबाजी मे काफी मदद मिलती है.
राहुल तेवतिया ने आईपीएल में कब जड़े थे पांच छक्के ?
राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2020 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 18वें ओवर में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई. इस पारी से राहुल आईपीएल मे काफी फेमस हो गए थे और उसके बाद वह गुजरात की टीम का हिस्सा बने.
राहुल तेवतिया का करियर
राहुल तेवतिया की बात करें तो साल 2014से लेकर साल 2015 तक वह राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे ओर उसके बाद पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए अब वह 2022 से गुजरात की टीम का हिस्सा हैं. राहुल अभी तक आईपीएल मे 108 मैचों में 1112 रन बना चुके हैं और उनके नाम 32 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली के साथ कभी जीता वर्ल्ड कप, अब वनडे सीरीज में कर रहे हैं अंपायरिंग
विदर्भ ने जीता ईरानी कप, 93 रन से हारी रजत पाटीदार की रेस्ट ऑफ इंडिया टीम
ADVERTISEMENT