नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता का चरम अलग ही स्तर पर होता है. दोनों देशों के प्रशंसकों में से हार किसी को भी मंजूर नहीं होती. ऐसे में खिलाड़ी चाहें जितना कहें कि ये एक साधारण मुकाबला है, लेकिन हकीकत इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखती. कुछ इसी तरह के अनुभव से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी गुजरना पड़ा. क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भारत पर जीत के बाद ये अहसास हुआ कि टीम इंडिया के खिलाफ खेलना और जीतना साधारण बात नहीं है.
ADVERTISEMENT
स्वदेश लौटने पर हुआ अहसास
मोहम्मद रिजवान ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे ये एक सामान्य मैच की तरह लगा था. मैच से पहले भारतीय मीडिया के साथ इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया था कि क्या मैं नर्वस हूं. तब मैंने उनसे कहा कि अभी तक तो मुझे कुछ भी अलग महसूस नहीं हो रहा है. लेकिन अगर मैं नर्वस होता हूं तो जरूर बताऊंगा. लेकिन देश और प्रशंसकों का जैसा प्यार और प्रतिक्रिया हमें मिली उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. जब हम वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश दौरे से स्वदेश लौटे तब हमें अहसास हुआ कि भारत के खिलाफ खेलना कोई साधारण बात नहीं है क्योंकि बाकी किसी भी टीम की तुलना में भारत के खिलाफ काफी कुछ दांव पर लगा होता है.
दस विकेट से मिली थी टीम इंडिया को शिकस्त
टी20 वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को दस विकेट से करारी शिकस्त दी थी. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन ही बना पाई थी, जिसमें कप्तान विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला था. हालांकि पाकिस्तान को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने दस विकेट की जोरदार जीत दिलाई. दोनों ने अर्धशतक लगाए और 17.5 ओवर के खेल में टीम को विजयी मंजिल तक ले गए. रिजवान ने जहां 55 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली वहीं बाबर आजम के बल्ले से नाबाद 68 रन निकले.
ADVERTISEMENT