अगस्त का महीना दुनिया के पांच बड़े क्रिकेटर्स के करियर का आखिरी महीना साबित हुआ. शिखर धवन-बरिंदर सरन समेत पांच क्रिकेटर्स ने इस महीने क्रिकेट को अलविदा कहा. रिटायरमेंट के अलावा अगस्त का महीना क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड का भी गवाह बना, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में बांग्लादेश की जीत शामिल है. वहीं इस महीने रोहित शर्मा के गुस्से का वीडियो, शाकिब अल हसन पर मर्डर का केस भी दर्ज हुआ.
ADVERTISEMENT
अगस्त में रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ी
शिखर धवन: 38 साल के शिखर धवन 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. धवन ने अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट से करार किया और वह एलएलसी में अब खेलते नजर आएंगे.
विल पुकोवस्की: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की का करियर भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद ही समाप्त हो गया. करीब 13 बार सिर पर गेंद लगने से पुकोवस्की ने 26 साल की उम्र में 29 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर किया.
बरिंदर सरन: भारतीय गेंदबाज बरिंदर सरन ने 31 साल की उम्र में 29 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय व घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
डेविड मलान: दुनिया के पूर्व वर्ल्ड नंबर वन टी20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
शैनॉन गैबियल: वेस्टइंडीज के 36 साल के तेज गेंदबाज शैनॉन गैब्रियल ने 28 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया.
अगस्त में क्रिकेट की दुनिया में सबसे रिकॉर्ड
- स्पेन ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 सब रीजनल क्वालीफायर ग्रुप सी के मुकाबले में ग्रीस को सात विकेट से हराया. इस जीत के साथ, स्पेन ने लगातार 14 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. स्पेन की टीम अब सबसे छोटे फॉर्मेट के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पहले मलेशिया (2022) और बरमूडा (2021-23) के नाम था, जिन्होंने लगातार 13 मैच जीते थे.
- दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस महीने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 64 फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. जबकि ओवरऑल वो सचिन तेंदुलकर और शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन ये कमाल किया था.
- इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अपने करियर के चौथे टेस्ट मैच में पहला टेस्ट शतक जमाकर इतिहास रचा. वो इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इस कड़ी में स्मिथ ने 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 24 साल 42 दिन की उम्र में टेस्ट शतक जड़ा. इससे पहले साल 1930 में इंग्लैंड के लेस एम्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 साल और 60 दिन की उम्र में शतक जड़ा था.
- बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की ये पहले जीत थी.
- इस महीने पुरुष टी20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह, 2021 में काइरन पोलार्ड, 2024 में निकोलस पूरन, दीपेंद्र सिंह और रोहित शर्मा-रिंकू सिंह ने 36 रन बनाए थे. अब आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसेफिक क्वालिफायर ए इवेंट में समोआ के डारियर विसर ने वनुआतु के खिलाफ मुकाबले में छह छक्के लगाए और तीन नो बॉल की मदद से 39 रन बनाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
- रोहित शर्मा इन महीने के शुरुआत में वनडे मैचों में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने ये उपब्लिध हासिल की.
- शिवम दुबे दो अगस्त को जब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरे तो वो सबसे लंबे इंतजार के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उन्होंने 1691 दिन बाद वनडे टीम में वापसी की.
अगस्त महीने की वायरल न्यूज
- पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से शाहीन अफरीदी की छुट्टी कर दी. जिस पर एक नई बहस छिड़ गई.
- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान शाहीन शाह अफरीदी पहली बार पिता बने. उनकी पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया.
- बांग्लादेश के पूर्व टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फारूक अहमद ने 12 साल तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे नजमुल हसन को रिप्लेस किया. हसन के इस्तीफे के बाद 21 अगस्त को ढाका में बोर्ड की बैठक हुई थी.
- बारबाडोस रॉयल्स की महिला टीम ने लगातार दूसरी बार वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया. फाइनल के दौरान रॉयल्स की आलियाह एलेने ने साथी खिलाड़ियों के संग लेटकर अनोखे अंदाज में विकेट का जश्न मनाया था.
- अगस्त में पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो तीन- चार लोगों का सहारा लेकर चलते हुए नजर आए थे. हालांकि कुछ दिन बाद कांबली ने बताया कि वो ठीक हैं.
- श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को झाड़ दिया था. दरअसल सुंदर की गेंद दुनिथ वेल्लालगे के पैर पर लगी थी और उन्होंने एलबीडबल्यू की अपील की, मगर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. डीआरएस के लिए रोहित शर्मा गेंदबाज से पूछने लगे. सुंदर कुछ सटीक जवाब नहीं दे पा रहे थे और टाइम निकल रहा था तो रोहित ने स्लिप में फील्डिंग करते हुए कहा कि तुम बताओ, मेरे को क्या देख रहा है. सब क्या मैं ही करूं.
- शाकिब अल हसन इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है. इस दौरान उन पर बांग्लादेश में हत्या का केस दर्ज हुआ है. शाकिब पर एक कपड़े की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति की हत्या का आरोप है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT