Rohit Sharma : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जिताने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. लेकिन रोहित आईपीएल के दौरान टी20 क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस का नया कप्तान जबसे हार्दिक पंड्या को बनाया गया. उसके बाद से चर्चा है कि रोहित शर्मा अब मुंबई की फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं. इस बीच रोहित शर्मा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई और अगले सीजन वह नई फ्रेंचाइजी से आईपीएल खेलते नजर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा किस टीम में होंगे शामिल ?
दरअसल, हार्दिक पंड्या के मुंबई का कप्तान बनते ही रोहित शर्मा के फैंस काफी निराश थे और उन्होंने मैदान में हार्दिक को जमकर कोसा भी. लेकिन इसके बावजूद रोहित मैदान में हार्दिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलते रहे मगर अब शायद वह इस फ्रेंचाइजी से अलग हो जाएं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा अब आईपीएल 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम से अलग हो सकते हैं जबकि आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली केकेआर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है. जबकि रोहित के साथ मुंबई के लिए पिछले कई सीजन से आईपीएल खेलने वाले सूर्यकुमार यादव भी फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं.
मुंबई को रोहित ने पांच बार जिताया आईपीएल
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो वह आईपीएल इतिहास में अपनी कप्तानी में मुंबई की टीम को एक दो नहीं बल्कि पांच बार खिताब जिता चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद जब उन्हें पिछले सीजन मुंबई की कप्तानी से हटाया गया. तबसे रोहित के अलग होने की चर्चा ने जोर पकड़ रखा है. अब देखना होगा कि आईपीएल 2025 में वह किस टीम से खेलते हुए नजर आते हैं. रोहित आईपीएल में अभी तक 257 मैचों में 6628 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
बाबर आजम, शाहीन और रिजवान को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
ADVERTISEMENT