शोएब मलिक का दावा- पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने सेलेक्‍टर बनने का दिया था ऑफर, बताया क्‍यों किया इंकार

शोएब मलिक का दावा है कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले उन्‍हें सेलेक्‍टर का पद ऑफर किया गया था, जिसे उन्‍होंने ठुकरा दिया 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

शोएब मलिक को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया था बड़ा ऑफर

शोएब मलिक को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया था बड़ा ऑफर

Story Highlights:

शोएब मलिक ने ठुकराया सेलेक्‍टर का पद

शोएब मलिक ने पद ठुकराने की बताई वजह

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शोएब मलिक ने दावा किया है कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्‍हें सेलेक्‍टर बनने का ऑफर दिया था, जिसे उन्‍होंने ठुकरा दिया. उन्‍होंने पीसीबी के एक इवेंट के दौरान बड़ा खुलासा किया. उन्‍होंने दावा किया कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले उन्‍हें सेलेक्‍टर का पद ऑफर किया गया था. दिग्‍गज प्‍लेयर ने ऑफर ठुकराने की पीछे  की वजह का खुलासा किया. आईसीसी इवेंट के दौरान वहाब रियाज और अब्‍दुल रज्‍जाक पाकिस्‍तान के सेलेक्‍टर थे. शोएब मलिक के कहा-

 

टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले मुझे सिर्फ एक बार सेलेक्‍टर बनने का ऑफ मिला था. उस समय पूरी सेलेक्‍शन कमिटी के पास बराबर की पावर थी. कोई चीफ सेलेक्‍टर नहीं था, मगर मेरा कारण था कि मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं और मैं कैसे उन क्रिकेटर्स को चुन सकता हूं, जिनके साथ मैं खेल रहा हूं, इसीलिए इसका कोई मतलब नहीं था कि आप क्रिकेट खेल रहे हैं और उसी वक्‍त आप सेलेक्‍शन कमिटी का हिस्‍सा बन गए.

 

मलिक के अनुसार वो अभी भी खेल रहे हैं और अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास नहीं लिया है. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को पाकिस्तान भूलना चाहेगी. पाकिस्‍तान टीम लीग स्‍टेज से ही बाहर हो गई थी. आईसीसी इवेंट से पहले पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को कप्‍तानी से हराकर बाबर आजम को भी फिर से कप्‍तान बना दिया था, जिन्‍होंने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद सभी फॉर्मेट की कप्‍तानी छोड़ दी थी.

 

टी20 वर्ल्‍ड कप में बाबर आजम की टीम को अमेरिका के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने सुपर ओवर में ये मुकाबला जीता था. इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्‍तान को भारत ने छह रन से हराया. दो हार के बाद पाकिस्‍तान ने अगले दो मैच में कनाडा और आयरलैंड को हराया था, मगर ये दो जीत उसके सफर को आगे बढ़ाने के लिए काफी नहीं थी. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share