मुंबई क्रिकेट टीम का एक और बड़ा खिलाड़ी दूसरे राज्य से खेलने की तैयारी में है. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने दूसरे राज्य की टीम से खेलने के लिए मुंबई क्रिकेट से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी मांगी है. वे मुंबई के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एनओसी मांगी है. उनसे पहले अर्जुन तेंदुलकर ने भी गोवा से खेलने के लिए ऐसा किया था. माना जा रहा है कि सब कुछ सही रहा तो सिद्धेश लाड गोवा के लिए खेल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो मुंबई के दो खिलाड़ी अगले डॉमेस्टिक सीजन में गोवा के लिए खेलेंगे.
ADVERTISEMENT
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 30 साल के लाड को लेकर कई टीमों ने रुचि दिखाई है. रिपोर्ट में लाड के हवाले से लिखा है, 'एक दशक तक मुंबई के लिए खेलना सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि अब आगे मिलने वाले मौकों को तलाशा जाए. मैं इस यात्रा के दौरान हिस्सा बनने वाले एमसीए, सभी सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करता हूं. कुछ टीमों ने रुचि दिखाई है लेकिन इस समय मैं गोवा से बात कर रहा हूं.'
मुंबई से अलग होने पर सिद्धेश लाड ने कहा कि यह मुश्किल फैसला है. उन्होंने कहा, 'काफी सारी यादें हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी जीतना निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ याद है. हां, किसी और राज्य के लिए खेलना मुश्किल होगा लेकिन मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं.'
रोहित-शार्दुल के कोच हैं सिद्धेश के पिता
सिद्धेश लाड के नाम 61 फर्स्ट क्लास मैच हैं जिनमें उन्होंने 40 की औसत से 4058 रन बनाए हैं. वहीं 39 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 1140 रन हैं. वहीं टी20 में 24 की औसत से 842 रन उन्होंने बनाए हैं. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे हैं. सिद्धेशके पिता दिनेश क्रिकेट कोच हैं. उन्होंने रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर को कोचिंग दी है.
टीम में जगह खतरे में पड़ी
सिद्धेश लाड रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रहे हैं. हालिया समय में सेलेक्टर्स के युवाओं को ज्यादा मौके देने के फैसले के चलते टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान था. कोरोना महामारी के बाद लाल गेंद से हुए मुकाबलों में उन्हें मुंबई की टीम में जगह नहीं मिली थी. वह 2021 में विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे. लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे.
ADVERTISEMENT