शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच डाला. इंग्लैंड की महिला टीम को आईसीसी के पहले अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात देते हुए एक खास हैट्रिक पूरी की. भारत ने पिछले कुछ सालों में केवल अंडर 19 वर्ल्ड कप ही जीता है. पुरुष क्रिकेट के बाद अब महिला क्रिकेट में भी भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली. पिछले पांच साल में आईसीसी तीन में से दो अंडर-19 वर्ल्ड कप पर पुरुष टीम इंडिया ने कब्जा जमाया था.
ADVERTISEMENT
अब शेफाली ने महिलाओं के अंडर-19 वर्ल्ड कप की पहली ट्रॉफी भारत को दिलाते हुए हैट्रिक पूरी की. ऐसे में जानते हैं कि भारत के पिछले दो अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब किसने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.
साल 2018
साल 2018 में अंडर-19 टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ थे और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. भारत के लिए इसी टूर्नामेंट से शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी निकलकर सामने आए हैं. शॉ की कप्तानी में अंडर-19 टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम को 8 विकेट से धूल चटाई थी. इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत को 217 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद भारत के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. जबकि न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट शुभमन गिल बने थे.
साल 2022
साल 2018 के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने एक बार फिर से तिरंगा लहराया और इस बार दिल्ली से आने वाले युवा बल्लेबाज यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. यश धुल की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से मात देकर खिताब हासिल किया था. इस तरह भारत ने कुल 5वीं और सबसे अधिक बार अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था. फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम 189 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने आसानी से 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
साल 2023
भारत के लिए पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को खिताब दिलाने वाले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद, पृथ्वी शॉ और यश धुल के क्लब में अब शेफाली वर्मा ने भी जगह बना ली है. उनकी टीम ने क्रिकेट इतिहास के पहले महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाकर इतिहास रच डाला है. भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से पटखनी दी.
2016 और 2022 में हारे फाइनल
अंडर-19 क्रिकेट में भारत का दबदबा पूरे वर्ल्ड पर कायम है. क्रिकेट के मैदान में पिछले पांच सालों में अंडर-19 टीम इंडिया ने जहां तीन बार कब्जा जमाया. वहीं पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत साल 2016 और साल 2022 के फाइनल में जीतने से चूक गया था. वरना ट्रॉफी की झड़ी सी लग जाती. साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला गया. जिसके फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था.
वहीं साल 2020 की बात करें तो साउथ अफ्रीका में खेले गए इस टूर्नामेंट में प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली पुरुष टीम इंडिया को फाइनल में बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी. इस मैच में अंडर-19 टीम इंडिया 177 रनों पर ही सिमट गई थी. जिसका पीछा करते समय बांग्लादेश का स्कोर एक समय 55 रन पर सिर्फ एक ही विकेट था. मगर बाद में रवि बिश्नोई ने कहर बरपाया और 102 रन स्कोर पर बांग्लादेश के 6 विकेट गिर गए थे. हालांकि बारिश आई और फिर बांग्लादेश को 30 गेंद में 7 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिस पर उसने आसानी से जीत हासिल कर डाली. इस टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल ने जहां 400 रन बनाए वहीं रवि बिश्नोई ने 17 विकेट चटकाए थे.
ADVERTISEMENT