नाबालिग महिला क्रिकेटर्स से अश्लील बातें करने का आरोपी कोच गिरफ्तार, टीम इंडिया की खिलाड़ी को दे चुका है कोचिंग

युवा क्रिकेट खिलाड़ियों से कथित रूप से ‘आपत्तिजनक’ बातें करने वाले क्रिकेट प्रशिक्षक नरेंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

युवा क्रिकेट खिलाड़ियों से कथित रूप से ‘आपत्तिजनक’ बातें करने वाले क्रिकेट प्रशिक्षक नरेंद्र शाह (Narendra Shah Arrest) को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि शाह को एम्स ऋषिकेश से छुट्टी दिए जाने के तत्काल बाद गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. युवा खिलाड़ियों से कथित ‘आपत्तिजनक’ बातें करने का ऑडियो सामने आने के बाद शाह ने जहर खाकर कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किया था जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती था. शाह को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गयी थी.

 

इससे पहले, उनकी ‘लिटिल मास्टर क्रिकेट एकेडमी’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक लड़की के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिछले महीने शाह के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354, पॉक्सो अधिनियम तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था. पिता का आरोप था कि उनकी बेटी के साथ कई मौकों पर छेड़छाड़ की गी और गालियां दी गईं. इसके बाद दो और ट्रेनी क्रिकेटर भी सामने आयीं और उन्होंने शाह के खिलाफ शिकायत दी थी. पुलिस ने शिकायत करने वाली तीनों लड़कियों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं.

 

शाह के लड़कियों से अश्लील बातचीत करते कथित ऑडियो प्रसारित होने के बाद शाह ने 24 मार्च को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था.  उसे हालांकि, तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के उपचार से उसकी जान बच गई. मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने भी शाह को सह-समन्वयक पद से हटा दिया था. संघ ने उन्हें महिला क्रिकेट की जिम्मेदारी दी थी.

 

शाह कई बरसों से युवा लड़कियों को कोचिंग दे रहा था. वह भारत के लिए खेल चुकी एक महिला क्रिकेटर के कोच भी रहे हैं. पुलिस ने बताया कि उस पर नाबालिग लड़कियों से सेक्सुअल फेवर मांगे थे. साथ ही इस बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी. मार्च 2023 में शाह से जुड़ा कथित ऑडियो सामने आया था. ऑडियो में सेक्सुअल फेवर मांगने और गालियां सुनी जा सकती थी. 

 

ये भी पढ़ें

Suyash Sharma: कोच की कोरोना से मौत, पिता कैंसर से लड़ रहे, सहवाग-चहल के क्लब में खेला, अब बना कोलकाता का योद्धा
BANvsIRE: बांग्लादेश ने आयरलैंड को इकलौते टेस्ट में दी शिकस्त, 176 रन ठोककर 35 साल का दिग्गज बना मैच का हीरो
IPL 2023 : RCB की टीम से जुड़े दो नए खिलाड़ी, पहला साउथ अफ्रीका का घातक गेंदबाज तो दूसरा है भारतीय जांबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share