'धोनी को आउट करने की विराट ने की थी प्लानिंग', RCB का गेंदबाज बोला- मुझे काफी बुरा लगा था क्योंकि एमएस गुस्से में बाहर गए थे

यश दयाल ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान मैंने धोनी का विकेट लिया था जिसके बाद मुझे काफी ज्यादा बुरा लगा था. लेकिन इस विकेट की प्लानिंग विराट ने की थी.

Profile

Neeraj Singh

मैच के बाद एक दूसरे हाथ मिलाते धोनी और विराट

मैच के बाद एक दूसरे हाथ मिलाते धोनी और विराट

Highlights:

यश दयाल ने खुलासा किया है कि आईपीएल 2024 में धोनी को आउट करने की प्लानिंग विराट ने की थीदयाल ने कहा कि धोनी का विकेट गिरने के बाद मुझे बुरा लगा था

आईपीएल 2024 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था. इस दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने मैच के आखिरी ओवर में एमएस धोनी को पवेलियन भेज दिया. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था क्योंकि इससे टीम अगले स्टेज में पहुंच जाती. अब कुछ महीनों के बाद टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल ने बड़ा बयान दिया है. यश दयाल ने अब बताया है कि धोनी का विकेट लेने के बाद उन्हें क्यों बुरा लगा था.

 

हाल ही में जतिन सप्रू के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान यश ने कहा, "मुझे उन्हें आउट करने के बाद बुरा लगा. क्योंकि मुझे नहीं पता कि लोग क्या कहते हैं या परवाह नहीं करते, लेकिन जिस निराशा के साथ वह मैदान से बाहर गए, ऐसा लगा कि आपको नहीं पता कि वह वापस आएंगे या नहीं. क्या हम उन्हें फिर कभी मैदान पर देख पाएंगे? यह एक ऐसा पल था जब मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें चल रही थीं. मुझे राहत मिली, थोड़ी राहत मिली."

 

मुझे नहीं पता था कि धोनी अब कब वापस आएंगे: दयाल

 

बता दें कि धोनी के पास उस मैच में जीत हासिल करने का शानदार मौका था, जब उन्होंने दयाल के जरिए फेंके गए 20वें ओवर की पहली गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया था. CSK को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी पांच गेंदों पर 11 रन चाहिए थे. लेकिन दयाल ने शानदार वापसी की और धीमी गेंद पर धोनी का विकेट ले लिया. आरसीबी ने आखिरकार मैच जीत लिया और नॉकआउट चरण में पहुंच गई.

 

इससे पहले, दयाल ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में धोनी को आउट करने की साजिश कैसे रची. पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद 26 साल के तेज गेंदबाज यॉर्कर आजमाना चाहते थे. उन्होंने आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी को अपनी योजना पहले ही बता दी थी, लेकिन कोहली चाहते थे कि वह धीमी गेंद फेंके.

 

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, दयाल ने न्यूज24 से कहा, "वह (कोहली) कहते थे कि 'धीमी गेंद आजमाओ क्योंकि अगर तुम उसे गति दोगे तो तुम्हें यह देखने की जरूरत नहीं होगी कि गेंद कहां गिरी है. यह हमेशा छक्का होगा.' तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं उसे गति नहीं दे सकता, वरना मैं फिर से धराशायी हो जाऊंगा. गति कम करना मेरा सबसे अच्छा विकल्प होने वाला था."

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने रोहित शर्मा के लिए मजे, पूछा- सुबह भीगे बादाम खाते हो या नहीं? गंभीर बोले- रात को 11 बजे…

गौतम गंभीर से बात करते हुए छलका विराट कोहली का दर्द, कहा- जब मुझे 25 साल की उम्र में टेस्ट कप्तानी मिली तो मेरे सामने…

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की Playing XI से किन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? हेड कोच गौतम गंभीर ने बताए नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share