विराट कोहली ने बेची अपनी कई लग्जरी और महंगी कारें, जानिए क्यों खाली किया गाड़ियों का काफिला

विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि उन्होंने अपनी बहुत सी कारों को बेच दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि उन्होंने अपनी बहुत सी कारों को बेच दिया है. इनमें से कई सारीं तो उन्होंने जल्दबाजी और भावनाओं में बहकर खरीदी थी. विराट कोहली ने आईपीएल 2023 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के यूट्यूब चैनल पर इस बारे में खुलासा किया. अभी कोहली टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम से जुड़े अलग-अलग ब्रैंड प्रमोशन कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. उन्होंने कुछ रोज पहले आरसीबी की नई जर्सी लॉन्च में हिस्सा लिया था. तब क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई थी.

 

कोहली ने आरसीबी के फोटोशूट के वक्त कहा, 'ज्यादातर कारें जो मेरे पास थीं वो मैंने बेसब्री में खरीदी थी. मैं उन्हें न के बराबर चलाता था या न के बराबर घूमता था. एक समय बाद मुझे लगा कि इन सबका कोई मतलब नहीं इसलिए मैंने उनमें से ज्यादातर को बेच दिया. अब हम उन्हीं को इस्तेमाल करते हैं जिनकी जरूरत पड़ती है. मुझे लगता है कि यह बड़े होने का भी एक हिस्सा और ज्यादा समझदारी व परिपक्वता के चलते ऐसा होता है. आपको खिलौने के मालिक होना महसूस नहीं होता. यह व्यवहारिक होने की बात है.'

 

 

कोहली के पास कौनसी कारें थीं

 

कोहली के पास एक समय महंगी और लग्जरी गाड़ियों का काफिला था. इनमें ऑडी की क्यू7, ऑडी ए8एल डब्ल्यू12 क्वाट्रो, ऑडी आर8 एलएमएक्स, लेम्बर्गिनी गलार्डो, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, पोर्शे, टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल है. पिछले महीने जब दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच था जब वे पोर्शे चलाकर अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे.

 

IPL 2023 में दिखेंगे कोहली

 

कोहली अब आईपीएल में रंग बिखेरते नज़र आएंगे. हालिया समय में उन्होंने कई कमाल की पारियां खेली हैं. पिछले सीजन में वे फीके रहे थे और 115.99 की औसत से 341 रन बना सके थे. हालांकि अब वे अच्छे रंग में हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपने शतकों का सूखा भी मिटा दिया. कोहली ने इस बारे में कहा, 'यदि मैं उस लेवल तक पहुंच गया जहां मैं जाकर खेलना और टीम की मदद करना चाहता हूं तो रोचक रहेगा. मैं जैसे खेला करता था वैसे खेलने लगा हूं. अभी बेस्ट तक पहुंचने की गुंजाइश है, उम्मीद है कि आईपीएल में ऐसा होगा.' 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: पंजाब किंग्स को फिर से लगा झटका, जॉनी बेयरस्टो के बाद ये खिलाड़ी फिटनेस में फंसा, नहीं खेलेगा पहला मैच

भारत में वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेलने नहीं आएगा पाकिस्तान? बांग्लादेश में शिफ्ट होंगे मुकाबले!

IPL 2023: एमएस धोनी के आखिरी आईपीएल की अटकलों के बीच रोहित शर्मा-रियान पराग ने तगड़ी बात कह दी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share