हम बंदूक लेकर तो गए लेकिन हमने गोलियां नहीं चलाईं, AUS-NZ फाइनल पर बोला ये दिग्‍गज

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को अपने पडोसी ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सभी क्रिकेट पंडित और दिग्गजों ने न्यूजीलैंड पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है. हालांकि खिताबी हार को जल्द से जल्द भुलाकार अब न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौर पर आ चुकी हैं. लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम का मानना है कि कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में थोड़ा असहज थी और आक्रामक अंदाज होने के बावजूद खिलाड़ी उसका इजहार नहीं कर पाए.

 

बंदूक तो थी लेकिन गोली नहीं चला पाए 

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन आस्ट्रेलिया ने उसे आठ विकेट से हराकर उसका इस साल दूसरा आईसीसी खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. मैकुलम ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने फाइनल में अपनी क्षमता का सही इस्तेमाल नहीं किया जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम ने वैसा आक्रामक रवैया नहीं अपनाया जिसकी कि इस तरह के मैच में जरूरत थी. मैकुलम ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहना चाहता हूं कि जहां बंदूक से काम चलना था वहां हम चाकू लेकर गए. हम बंदूक लेकर ही गए लेकिन हमने गोलियां नहीं चलाई. हम थोड़ा असहज थे. हम मौका चूक गए. हम जिन गोलियों को साथ लेकर गए थे, हमने उनका उपयोग नहीं किया.’’

 

मैकुलम ने माना कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का सामना करने के लिए न्यूजीलैंड को अधिक आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए था. उन्होंने विशेषकर मार्टिन गुप्टिल का जिक्र किया जो टीम को तेजतर्रार शुरुआत नहीं दिला पाए. मैकुलम ने कहा, ‘‘मुझे उनसे (मार्टिन गुप्टिल) थोड़ा अधिक आक्रामकता की उम्मीद थी. फाइनल में उन्होंने 35 गेंदों पर 28 रन बनाए जो अच्छा नहीं दिखता.’’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share