ऋषभ पंत बने टीम मालिक, आईपीएल 2025 से पहले इस फ्रेंचाइज को खरीदा, जानिए डिटेल्स

तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम मालिक बन गए. वे वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) में एक फ्रेंचाइज के सहमालिक बने हैं. उन्होंने मुंबई पिकल पावर फ्रेंचाइज में स्वामित्व हासिल किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's star wicketkeeper-batter Rishabh Pant in frame

ऋषभ पंत

Highlights:

WPBL 24 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इसमें छह टीमें शामिल हैं.

ऋषभ पंत के साथ स्वीगी मुंबई पिकल पावर टीम की सहमालिक है.

तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम मालिक बन गए. वे वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) में एक फ्रेंचाइज के सहमालिक बने हैं. उन्होंने मुंबई पिकल पावर फ्रेंचाइज में स्वामित्व हासिल किया है. ऋषभ पंत के साथ स्वीगी के पास भी इस टीम का मालिकाना हक है. WPBL का पहला सीजन अभी होना है. यह भारत की पहली फ्रेंचाइज बेस्ड पिकलबॉल लीग है. पिकलबॉल खेल पिछले कुछ सालों में तेजी से आगे बढ़ा है. पंत के इससे जुड़ने से भारत में इस खेल की लोकप्रियता में तेजी देखने को मिल सकती है. पंत ने पिकलबॉल लीग में टीम लेने के बाद कहा, 'पिकलबॉल को लेकर उत्साह संक्रामक है और मुझे निजी तौर पर भी यह खेल पसंद है. मैं वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में निवेश करना चाहता था जिससे कि यह खेल अगले स्तर पर जाए. मुझे स्वीगी से बेहतर साथी नहीं मिल सकता था.'

WPBL 24 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इसमें छह टीमें- दिल्ली दिलवाले, पुणे यूनाइटेड, मुंबई पिकल पावर, बेंगलुरु जवान्स, चेन्नई सुपर चैंप्स और हैदराबाद सुपरस्टार्स है. 10 दिन तक चलने वाली इस लीग में 14 देशों के 48 इंटरनेशनल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और कुल 18 मुकाबले खेले जाने हैं. भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड विजेता गौरव नाटेकर व आरती पोन्नप्पा ने इस लीग को तैयार किया है. इस लीग में भारत के टॉप पिकलबॉल खिलाड़ी जैसे वृशाली ठाकरे, मयूर पाटिल, वंशिक कपाड़िया, सोनू विश्वकर्मा, ईशा लखानी और कुलदीप महाजन खेलेंगे. इनके अलावा इंटरनेशनल खिलाड़ियों में विलियम सोबेक, विली चिंग और मैक्स फ्रीमैन नज़र आएंगे.

ऋषभ पंत की टीम में कौनसे खिलाड़ी शामिल

 

मुंबई पिकल पावर के हेड कोच बेसफॉर्ड हैं. इस टीम में भारत के मयूर पाटिल, अमेरिका के ब्रेंडन लेन, स्पेन के ग्लोका कार्वाहल लेन, स्पेन की सबरीना डोमिंगेज, साउथ अफ्रीका से मिहाई क्वोन, किंग युंग ग्वोन, पोलैंड से बार्टोस्ज कार्बोवनिक और ब्रिटेन से कैटी मॉरिस शामिल हैं. टीम का पहला मुकाबला 24 जनवरी को पुणे यूनाइटेड के साथ है. इसके बाद 25 जनवरी को दिल्ली दिलवाले, 27 जनवरी को हैदराबाद सुपर स्टार्स, 28 जनवरी को चेन्नई सुपर चैंप्स और 30 जनवरी को बेंगलुरु जवान्स से खेलना है.

ये भी पढ़ें

रनों की कमी से जूझ रहे रोहित शर्मा की तरफदारी में उतरे अजिंक्य रहाणे, बोले- उसे मत बताओ कि...

मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में आने से पहले लग रहा था डर, BCCI के सामने खोल दिया दिल, बोले-जब चोट लगती है तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share