6 घंटे के भीतर खेल की दुनिया पर स्पेन का राज! दिन में एल्कराज बने टेनिस के बादशाह तो रात में फुटबॉल टीम चैंपियन

Spain: कार्लोस एल्कराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर विंबलडन जीता जबकि स्पेन की फुटबॉल टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को मात देकर यूरो पर कब्जा किया. 

Profile

Neeraj Singh

जीत के कार्लोस एल्कराज और स्पेन फुटबॉल टीम का जश्न

जीत के कार्लोस एल्कराज और स्पेन फुटबॉल टीम का जश्न

Highlights:

Spain: स्पेन ने खेल की दुनिया पर राज कर लिया हैSpain: पहले कार्लोस एल्कराज की जीत और फिर स्पेन फुटबॉल टीम

स्पेन ने 6 घंटे के भीतर खेल की दुनिया पर पूरी तरह राज कर दिया. हर जगह स्पेन की चर्चा हो रही है. पहले कार्लोस एल्कराज और फिर स्पेन की नेशनल फुटबॉल टीम. दोनों ने जीत हासिस कर खिताब अपने नाम कर लिया. विंबलडन के फाइनल में कार्लोस एल्कराज ने नोवाक जोकोविच को हराया जबकि यूरो कप 2024 के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से धूल चटाई.

 

कार्लोस एल्कराज के लिए रविवार का दिन शानदार रहा. सेमीफाइनल में पहले मेदवेदेव को मात दी और फिर फाइनल में लेजेंड्री जोकोविच को पस्त किया. इस जीत के साथ एल्कराज लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं. ये जीत उनका चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल था और उनकी उम्र फिलहाल सिर्फ 21 साल है. एल्कराज ने नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 (7-4)  से सेंटर कोर्ट पर हराया. युवा खिलाड़ी ने 2 घंटे 27 मिनट में जीत हासिल की थी.

 

 

 

फुटबॉल में चौथी बार स्पेन चैंपियन


दिन में एल्कराज ने टेनिस पर राज किया वहीं रात में स्पेन के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मिकेल ओयारजबाल ने 86वें मिनट में इंग्लैंड से जीत छीन ली ली और टीम को 2-1 से यूरो कप का विजेता बना दिया. स्पेन ने चौथी बार खिताब पर कब्जा किया. पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं लेकिन इसके बाद 47वें मिनट में निको विलियम्स ने गोल किया. इंग्लैंड ने बराबरी के लिए 73वें मिनट में गोल किया. लेकिन 86 मिनट में मिकेल के गोल से स्पेन की टीम जीत गई.

 

बता दें कि स्पेन की टीम 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. यूरो कप की दर्दनाक हार के बाद इंग्लैंड दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली राष्ट्रीय टीमों में से एक बन गई है. 1966 में विश्व कप का खिताब जीतने के बाद बीते 58 साल में इंग्लैंड अब तक कोई बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट या खिताब नहीं जीत सकी है. लगातार दो फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन पूरी तरह फ्लॉप रहा. कप्तान हैरी केन भी कुछ खास नहीं कर पाए

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी, तीन टी20 समेत सात मैचों में होगी टक्कर

IND vs ZIM: शुभमन गिल टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद गरजे, बोले- हम लोग यहां आए तो...

युवराज, हरभजन और रैना ने पाकिस्तान को पीटने के बाद की बूढ़े होने की एक्टिंग, तौबा-तौबा गाने पर किया मजेदार डांस, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share