Sports Tak Top Trending Sports News 11th March: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट से हराकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली है. वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच टक्कर होगी. बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है.
ADVERTISEMENT
चलिए जानते हैं 11 मार्च 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट से हराकर सीरीज भी 2-0 अपने नाम कर ली है. न्यूजीलैंड ने 279 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
गुजरात और यूपी के बीच मुकाबला
वीमंस प्रीमियर लीग में सोमवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीम टकराएगी. गुजरात 6 में से एक मुकाबला जीतकर सबसे आखिरी स्थान पर है. जबकि यूपी की टीम सात में से तीन मुकाबले जीतकी गुजरात से एक पायदान ऊपर 5वें स्थान पर है.
दिल्ली की एक रन से जीत
वीमंस प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक रन से हरा दिया. दिल्ली ने 182 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में आरसीबी 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी.
सात्विक और चिराग का धमाल
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रेंच ओपन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीनी ताइपे के ली झे-ह्यूई और यांग पो-हुआन की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत के साथ दूसरी बार फ्रेंच ओपन बैडमिंटन पुरुष युगल का खिताब जीता. दुनिया की नंबर एक भारतीय जोड़ी ने इससे पहले 2022 इस खिताब को जीता था.
बजरंग और रवि ट्रायल्स में हारे
टोक्यो ओलिंपिक खेलों के पदक विजेता बजरंग पूनिया और रवि दहिया राष्ट्रीय टीम के लिए चयन ट्रायल में अपने वजन वर्ग के मुकाबले हारने के बाद पेरिस ओलिंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गये. पूनिया को 65 किग्रा सेमीफाइनल में रोहित कुमार से 1-9 से हार मिली.
तौहीद पर लगा फाइन
बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदय परश्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. घटना बांग्लादेश की पारी के चौथे ओवर में हुई जब आउट होने के बाद वो पवेलियन लौटते समय पीछे मुड़े और उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ आक्रामक तरीके से बहस की.
बीसीसीआई से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आश्वासन चाहता है पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी अगले हफ्ते दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक के दौरान पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर बीसीसीआई सचिव जय शाह से आश्वासन की उम्मीद कर रहे हैं.
जेसन रॉय की जगह फिल सॉल्ट की आईपीएल में एंट्री
इंग्लैंड के जेसन रॉय ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल से हटने का फैसला किया, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने हमवतन फिल साल्ट को टीम में शामिल किया.
नवगिरे और एक्लेस्टोन को सजा
यूपी वारियर्स की सोफी एक्लेस्टोन और किरण नवगिरे पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान डब्ल्यूपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. दोनों पर शुक्रवार को हुए मैच के दौरान डब्ल्यूपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया.
सैफ अंडर 16 खिताब से चूका भारत
भारतीय टीम सैफ अंडर-16 महिला चैम्पियनशिप फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में बांग्लादेश से 2-3 से हारकर खिताब जीतने से चूक गया. अनुष्का छह गोल करके प्रतियोगिता की शीर्ष स्कोरर रही.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT